खण्डेला (सीकर): सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में मानसून की बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी होती रही. जानकारी के अनुसार पिछले 24 धण्टो में 70 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. कस्बे में चारों और पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. मुख्य मार्गों में पानी के तेज बहाव के कारण लोगों का आना-जाना काफी प्रभावित हो रहा. कस्बे में तेज बहाव के कारण दुकानों में पानी चला गया. लोग नदी के इस तेज बहाव को देखने के लिए काफी संख्या में एकत्रित हो गए.
उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने आदेश जारी किए की कातली नदी के तेज बहाव की सूचना प्राप्त हुई है और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाए जैसे की सुरक्षा उपकरणों को तैयार रखा जाए और कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों पर निगरानी रखने के आदेश भी जारी किए गये हैं. इसके साथ ही भीषण बारिश और नदी के तेज बहाव के कारण विद्यालयों को दूसरे दिन भी बंद कर दिया गया. नदी के पानी के तेज बहाव के कारण एक बोलेरो गाड़ी नदी में बह गई और उसका ड्राईवर बड़ी मुश्किल से ज़िदा बाहर निकल पाया. नदी के तेज बहाव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसके साथ-साथ बारिश के कारण पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति भी काफी प्रभावित हो रही है.