श्रीमाधोपुर (सीकर). नगरपालिका के दो बार पालिकाध्यक्ष रहे 77 वर्षीय हरिनारायण महंत 20 साल बाद एक बार फिर से पालिकाध्यक्ष बने. हरिनारायण महंत तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए है. 20 साल पहले 2000 में भी हरिनारायण महन्त पालिकाध्यक्ष बने थे. चुनाव जीतते ही हरिनारायण महंत ने कहा कि पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के साथ मिलकर श्रीमाधोपुर का चहुंमुखी विकास ही मेरा पहला लक्ष्य रहेगा.
यह रहा जीत का कारण
नगरपालिका के कुल 35 वार्डों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 13, भाजपा को 12 और 10 सीटों पर निर्दलीयों को जीत मिली. निर्दलीय जीते हरिनारायण महंत अपने तीन परिजनों के साथ चुनाव जीत कर भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा समर्थित दो निर्दलीय पार्षदों के पार्टी में आने से 17 का आंकड़ा हो गया. वहीं वार्ड एक से कांग्रेस से जीते महंत के नजदीकी पार्षद ओंकार सिंह राठोड़ महंत के समर्थन आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने से महंत को 18 मत मिले और कांग्रेस के नन्द किशोर को 17 मत मिले. वहीं महंत ने एक वोट से जीत दर्ज की. महंत की जीत पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने आतिशबाजी कर, गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर जीत का जश्र मनाया.
परिवार का वर्चस्व, परिवार से कई बने पालिकाध्यक्ष
हरिनारायण महंत 7 फरवरी को तीसरी बार नगरपालिका अध्यक्ष चुने. इस बार पांचवी बार पार्षद चुने गए हैं. पूर्व में 1982 और 2000 में दो बार नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पूर्व बड़े भाई श्यामदास महन्त नगरपालिका में पार्षद और 1970 और 1972 में दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. भतीजी राजा महंत नगरपालिका में पार्षद और 1993 में अध्यक्ष रह चुकी हैं. पुत्रवधू कृष्णा महंत 2015 से 2020 तक नगरपालिका में पार्षद रह चुकी हैं. वहीं छोटे भाई सीताराम महंत की पत्नी कमलादेवी महंत 28 जनवरी 2021 को नगर पालिका में पार्षद चुनी गई हैं.
फतेहपुर और रामगढ़ पालिकाध्यक्ष पर कांग्रेस का कब्जा
पालिका चुनावों में फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी में पालिकाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं. फतेहपुर में कांग्रेस के मुश्ताक नजमी ने निर्दलीय शमा को 31-24 से शिकस्त दी. वहीं रामगढ़ में कांग्रेस के दूदाराम चोहला ने भाजपा की जया सोनी को 19-16 से जीते. बता दें कि फतेहपुर में कांग्रेस के 25, भाजपा के 17 और निर्दलीय 13 पार्षद जीते थे.
वहीं रामगढ़ सेठान में कांग्रेस के 14, भाजपा के 13 और निर्दलीय 8 पार्षद जीते थे. ऐसे में कांग्रेस ने पहले से बढ़त में थी. कांग्रेस के मुश्ताक नजमी चौथी बार पार्षद का चुनाव जीते हैं. उन्होंने चुनाव जीतने के बाद कहा कि फतेहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और शहर में पानी भराव की समस्या है, उसका शीघ्र निदान कर दिया जाएगा. कांग्रेस की कमान विधायक हाकम अली ने संभाल रखी थी.