सीकर. श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान विवाद हो गया था. जिस के बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इस मसले पर आखिरकार 5 दिन बाद सरकार के किसी प्रतिनिधि की ओर से बयान आया है. माकपा सहित अन्य संगठन बार-बार आरोप लगा रहे थे कि सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि इसको लेकर आज ही कलेक्टर एसपी को बुलाया गया है. जो भी होगा दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिक्षा मंत्री डोटासरा मंगलवार को सीकर के कल्याण स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने प्रतिभाओं का सम्मान किया.
पढ़ें- सड़क के नीचे हुआ मिट्टी का कटाव...हादसे की आशंका
समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है. लेकिन पुलिस को यह भी ध्यान रखना चाहिए था कि हमारे छात्र छात्राओं का कोई नुकसान नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमने आज ही शाम 4:00 बजे कलक्टर एसपी को बुलाया है और उनसे पूरी रिपोर्ट लेंगे. अगर इसमें कोई भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.