सीकर. शेखावाटी का कुख्यात गैंगस्टर और आनंदपाल का साथी सुभाष बराल मंगलवार को 15 साल पुराने एक मुकदमें में कोर्ट से बरी हो गया. लेकिन उसे अभी भी जेल में ही रहना पड़ेगा क्योंकि उसके खिलाफ कई अन्य मामले अब चल रहे हैं.
गैंगस्टर सुभाष बराल को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सीकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसको पेश करने के दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तबदील रहा. उसे 15 साल पहले रानोली थाना इलाके के एक अवैध शराब के मुकदमें में कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें कोर्ट ने उसे बरी कर दिया.
इस मुकदमे में बरी होने के बाद भी सुभाष बराल का जेल से बाहर आने का अभी कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि उसके खिलाफ कई बड़े मामले चल रहे हैं, जिनमें हत्या, लूटपाट और फायरिंग जैसे मुकदमें शामिल है. इस वजह से उसे काफी समय तक जेल में ही रहना पड़ेगा.
पढ़ें- परिवहन विभाग घूसकांड: 4 माह से ट्रेस हो रहे थे फोन, ACB की 'स्पेशल-22' ने किया खेल उजागर
सुभाष बराला आनंदपाल का साथी है और जब आनंदपाल पुलिस हिरासत से फरार हुआ था तो उसके साथ सुभाष भी फरार हुआ था. आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसकी गैंग को भी सबसे ज्यादा यही संभाल रहा है. इसकी दुश्मनी विरोधी राजू ठेठ की गैंग से है और इसी वजह से पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट तक लेकर आती है.