सीकर. जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के लिख्मा का बास गांव की सरपंच वाली ढाणी में गुरुवार शाम एक मासूम 55 फीट गहरे बोरवेल (Four years old boy fell in borewell in Sikar) में गिर गया. शुक्रवार शाम को मासूम को बोरवेल के पैरलल एक सुंरग खोदकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करीब 25 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आखिरकार टीम को सफलता मिली. फिलहाल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
अल सुबह से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है कि खेलते वक्त मासूम इस हादसे का शिकार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार मीणा, रींगस सीईओ सुरेंद्र सिंह और खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आला अधिकारियों ने भी मौके पर नजर बनाए रखी.
हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह भी मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर्स की टीम लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई बनाए हुए थी. सीसीटीवी में बालक की गतिविधियां भी देखी जा रही थी.
पढ़ें. जोधपुरः 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, पानी में डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक खेलते समय गिरधारी बिजारणिया का चार वर्षीय गुड्डू हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल अजमेर और अलवर से एनडीआरएफ की टीम ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन को संभाला. जयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने मोर्चे पर नजर बनाए रखी. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य किया गया. गुरुवार रात भर और सुबह सुबह से भी रेस्क्यू टीम सावधानी के साथ काम करती रही और शाम को 25 घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. बच्चे को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीम की ओर से कड़े प्रयास किए गए.