ETV Bharat / state

पति व बच्चों के बाद अब पत्नी भी पॉजिटिव...4 नए मामलों के साथ फतेहपुर ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या हुई 63 - राजस्थान न्यूज

सीकर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद फतेहपुर ब्लॉक में कुल संक्रमितों की संख्या 63 पर पहुंच गई है.

Sikar Fatehpur News, Rajasthan New
सीकर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:50 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है. गुरुवार को भी यहां 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद फतेहपुर ब्लॉक में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63 पर पहुंच गया है.

गुरुवार को जिन 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 2 लोगों के परिजन पहले से ही संक्रमित थे. पांच जून को वार्ड नंबर 39 में एक आठ महीने और एक पांच साल का लड़का पॉजीटिव मिला था. इससे पहले दिल्ली से आए दोनों लड़कों के चाचा और पापा भी पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, अब आठ महीने के लड़के की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, लेकिन उसकी 30 वर्षीय मां और घर में एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहले जांच के दौरान पॉजिटिव मिली महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बेटे की देखभाल के दौरान अब मां और घर की एक और महिला भी पॉजिटिव हो गई है. दोनों बच्चों को घर पर उपचार दिया गया था. फिलहाल, पॉजिटिव आने के बाद दोनों बच्चों और दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सीकर भेज दिया गया. इसके अलावा रामगढ़ कस्बे में दिल्ली से आई एक 12 साल की बालिका और तिहाय गांव में महाराष्ट्र से आया व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ेंः SPECIAL: 87 साल के बुजुर्ग ऐसे दे रहे हैं कोरोना को चुनौती..

आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को दी अमृतधारा वटी...

कोरोना के इस संकट काल में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग की तरफ से कोरोना वारियर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अमृतधारा वटी का वितरण किया जा रहा है.

ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश कस्वां ने बताया कि, पहले चरण में बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी, डॉक्टर एसएन संबल, डॉ. आशीष पुरोहित सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, राजकीय धानुका अस्पताल में कार्यरत कार्मिक और अन्य कोरोना ड्यूटी में लगे वॉरियर्स सहित 150 वॉरियर्स को अमृतधारा वटी का वितरण किया गया. साथ ही वटी के सेवन का तरीका भी बताया गया. वहीं, डॉ. रमेश कस्वां ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने एक नुस्खा तैयार किया है. ये कोरोना से बचाव में काफी मददगार है.

फतेहपुर (सीकर). जिले में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है. गुरुवार को भी यहां 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद फतेहपुर ब्लॉक में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63 पर पहुंच गया है.

गुरुवार को जिन 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 2 लोगों के परिजन पहले से ही संक्रमित थे. पांच जून को वार्ड नंबर 39 में एक आठ महीने और एक पांच साल का लड़का पॉजीटिव मिला था. इससे पहले दिल्ली से आए दोनों लड़कों के चाचा और पापा भी पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, अब आठ महीने के लड़के की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, लेकिन उसकी 30 वर्षीय मां और घर में एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहले जांच के दौरान पॉजिटिव मिली महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बेटे की देखभाल के दौरान अब मां और घर की एक और महिला भी पॉजिटिव हो गई है. दोनों बच्चों को घर पर उपचार दिया गया था. फिलहाल, पॉजिटिव आने के बाद दोनों बच्चों और दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सीकर भेज दिया गया. इसके अलावा रामगढ़ कस्बे में दिल्ली से आई एक 12 साल की बालिका और तिहाय गांव में महाराष्ट्र से आया व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ेंः SPECIAL: 87 साल के बुजुर्ग ऐसे दे रहे हैं कोरोना को चुनौती..

आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को दी अमृतधारा वटी...

कोरोना के इस संकट काल में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग की तरफ से कोरोना वारियर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अमृतधारा वटी का वितरण किया जा रहा है.

ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश कस्वां ने बताया कि, पहले चरण में बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी, डॉक्टर एसएन संबल, डॉ. आशीष पुरोहित सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, राजकीय धानुका अस्पताल में कार्यरत कार्मिक और अन्य कोरोना ड्यूटी में लगे वॉरियर्स सहित 150 वॉरियर्स को अमृतधारा वटी का वितरण किया गया. साथ ही वटी के सेवन का तरीका भी बताया गया. वहीं, डॉ. रमेश कस्वां ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने एक नुस्खा तैयार किया है. ये कोरोना से बचाव में काफी मददगार है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.