फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर ब्लॉक में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें मां, बेटा और दो बेटियां हैं. कोरोना पॉजिटिव का परिवार गुवाहाटी असम से दिसनाऊ आया था. परिवार के आठ सदस्य गुवाहाटी से दिसनाऊ आए थे. जिनमें से चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव और चार सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 92 पर पहुंच गया है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप कुल्हरी ने बताया कि, 17 जून को एक परिवार के आठ सदस्य गुवाहाटी से दिसनाऊ गांव आए थे. जिसके बाद इन सभी लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 43 साल की एक महिला, 24 साल का उसका पुत्र और 17 और 19 साल की पुत्रियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि, इन 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद ब्लॉक में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92 हो गई है. इनमें से 2 दूसरे राज्यों के मरीज हैं. वहीं, सभी मरीजों में से 82 लोगों को ठीक होने पर 82 को डिस्चार्ज किया चुका है. साथ ही 10 मरीजों का श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली में इलाज चल रहा है.
चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की ओर से स्प्रे, सैनिटाइजेशन, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई. वहीं, पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है.