फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर के सांई बाजार में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया गया. जो विधायक हाकम अली और सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी द्वारा किया गया. डॉ. अजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया जा रहा है जहां के लोग गरीब तबके हैं और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज के लोगों को इस अस्पताल के बन जाने से प्रसूति और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतें पूरी हो सकेगी. सरकार ने मुख्यमंत्री दवा योजना के तहत दवाईयां और जांचे मुफ्त कर रखी हैं, जिनका लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार की ओर से चलाई जा रही कई स्कीमों का जनता को जागरूक होकर फायदा लेना चाहिए.
विधायक हाकम अली खान ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे जिनमें से एक का शिलान्यास हो गया और शीघ्र ही दूसरे के लिए भी भूमि उपलब्ध होते ही वह भी बन जाएगा. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 70 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है. जिससे सांई बाजार और आस-पास के मोहल्ले के लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधाएं मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें : 84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच
उन्होंने कहा कि मीठे पानी के लिए मुख्यमंत्री से मिले तो उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को इसके लिए नियुक्त किया है और शीघ्र ही यह योजना भी फलीभूत होगी. इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गफूर खान, बीसीएमओ डॉ. दलीप कुलहरी, सुबेदार हरलाल हुड्डा, बनवारीलाल सोनी, सोहनलाल दायमा, कोतवाल उदय सिंह यादव, गिरधारीलाल चाकलाण मंचस्थ रहे.