ETV Bharat / state

देश विरोधी ताकतें केवल लोगों को भ्रमित कर रही हैं, कृषि कानून किसानों के हित में - Khandela Agricultural Law Case

खंडेला के भाजपा कार्यालय में जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख सहित अन्य सदस्यों का अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि देश विरोधी ताकतें किसानों को भ्रमित कर रही हैं. कृषि कानून किसानों के हित में है.

Movement in Khandela,  Khandela Agricultural Law Case
जिले के खंडेला कस्बे के भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:51 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे के भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में जिला प्रमुख गायत्री कवर, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी सहित पंचायत समिति सदस्य और प्रत्याशियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीनों कानून किसानों के हित में है. देश विरोधी ताकतें केवल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं. यह किसान आंदोलन में भी सक्रिय हैं. कार्यकर्ताओं को इस कानून के बारे में किसानों को समझाना होगा. राजस्थान सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति की जा रही है. देश का किसान भाजपा सरकार के साथ है.

चुनावों को लेकर कहा कि चुनावी परिणाम की हमें समीक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम में जिला प्रमुख गायत्री कवर, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह बाजोर ने कहा की हार जीत होती रहती हैं. हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है. विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

पढ़ें- कोविड सेंटर में शराब पार्टी को लेकर भिड़े कर्मचारी, ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से खतरे में डाली मरीजों की जान

साथ ही कार्यकर्ताओं को बंशीधर बाजिया के पुत्र राहुल बाजिया को आगे बढ़ाने की बात कही. साथ ही चुनावों में रही कमियों को सुधार करने की बात भी कही. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार हत्यारी है. यहां विधायक पुलिस और प्रशासन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. हर समय कांग्रेस को प्रदेश सरकार के गिरने का डर लगा रहता है. चुनाव के परिणामों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे के भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में जिला प्रमुख गायत्री कवर, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी सहित पंचायत समिति सदस्य और प्रत्याशियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीनों कानून किसानों के हित में है. देश विरोधी ताकतें केवल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं. यह किसान आंदोलन में भी सक्रिय हैं. कार्यकर्ताओं को इस कानून के बारे में किसानों को समझाना होगा. राजस्थान सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति की जा रही है. देश का किसान भाजपा सरकार के साथ है.

चुनावों को लेकर कहा कि चुनावी परिणाम की हमें समीक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम में जिला प्रमुख गायत्री कवर, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह बाजोर ने कहा की हार जीत होती रहती हैं. हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है. विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

पढ़ें- कोविड सेंटर में शराब पार्टी को लेकर भिड़े कर्मचारी, ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से खतरे में डाली मरीजों की जान

साथ ही कार्यकर्ताओं को बंशीधर बाजिया के पुत्र राहुल बाजिया को आगे बढ़ाने की बात कही. साथ ही चुनावों में रही कमियों को सुधार करने की बात भी कही. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार हत्यारी है. यहां विधायक पुलिस और प्रशासन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. हर समय कांग्रेस को प्रदेश सरकार के गिरने का डर लगा रहता है. चुनाव के परिणामों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.