ETV Bharat / state

सीकर में 259 मजदूरों की स्क्रीनिंग, खाना का भी किया गया प्रबंध - खण्डेला विधानसभा क्षेत्र

सीकर के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए 259 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. इसके साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई. श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने कहा कि मजदूरों के लिए ये सेवाएं अग्रिम आदेश तक चलेंगी.

सीकर की खबर, corona virus news update
सीकर में मजदूरों के लिए किया गया खाने का प्रबंध
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 1:51 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले की खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के रींगस कस्बे में स्टेशन बाजार में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर, सीकर, रानोली, नवलगढ़, झुंझुनू, सालासर, सरदारशहर आदि जगहों से आए 259 मजदूरों की सीएचसी प्रभारी डॉ चैनाराम चौधरी के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कर खाने-पीने का प्रबंध किया गया.

श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि विभिन्न स्थानों से ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर आदि के माध्यम से आए मजदूरों की खाने पीने की व्यवस्था रींगस कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई है. अग्रिम आदेश तक यहीं पर व्यवस्था सुचारू रूप से रहेगी.

पढ़ें- सीकर में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सोमवार शाम 203 मजदूर आए थे. वहीं मंगलवार की सुबह 56 मजदूर आए. इनके ठहरने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में बने हुए 17 कमरों में की गई है. मजदूरों की तमाम व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, पुलिस डिवाइएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल आदि ने मोर्चा संभाला.

खण्डेला (सीकर). जिले की खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के रींगस कस्बे में स्टेशन बाजार में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर, सीकर, रानोली, नवलगढ़, झुंझुनू, सालासर, सरदारशहर आदि जगहों से आए 259 मजदूरों की सीएचसी प्रभारी डॉ चैनाराम चौधरी के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कर खाने-पीने का प्रबंध किया गया.

श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि विभिन्न स्थानों से ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर आदि के माध्यम से आए मजदूरों की खाने पीने की व्यवस्था रींगस कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई है. अग्रिम आदेश तक यहीं पर व्यवस्था सुचारू रूप से रहेगी.

पढ़ें- सीकर में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सोमवार शाम 203 मजदूर आए थे. वहीं मंगलवार की सुबह 56 मजदूर आए. इनके ठहरने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में बने हुए 17 कमरों में की गई है. मजदूरों की तमाम व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, पुलिस डिवाइएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल आदि ने मोर्चा संभाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.