सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के रोरू छोटी गांव में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों पर नामजद केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ेंः जैसलमेरः कोरोना की चपेट में आया डेढ़ साल का मासूम
इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी फिर से मौके पर पहुंचे और चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. हालांकि पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.