ETV Bharat / state

सीकरः कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिंकू बियाणी पर फयरिंग करने का था आरोपी - सीकर फतेहपुर खबर

सोमवार को फतेहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश पर टीम गठित करके की गई. बता दें कि कुलदीप सिंह पर रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग करने का आरोप था.

सीकर फतेहपुर पुलिस खबर, sikar fatehpur police news
फायरिंग आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:18 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना की ओर से रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग करने के आरोप में कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश पर टीम गठित करके की गई. इस दौरान फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि कुख्यात आरोपी कुलदीप सिंह नवलगढ़ को झुंझुनूं से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी ने घटना में काम लिया गया एक देशी कट्टा राहुल स्वामी के पास होना बताया है.

फायरिंग का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अक्टूबर 2018 में रिंकू उर्फ माउ बियाणी के घर पर हथियारों से जानलेवा हमला कर घरवालों पर फायरिंग की थी. इनका रिंकू बियाणी पर फायरिंग का मुख्य उद्देश्य घरवालों को डरा धमका कर पैसे ऐंठना था.

पढ़ें: भाजपा संगठनात्मक चुनाव में कई जिलों में नेताओं की खींचतान से अटकी मंडल अध्यक्षों की सूची

बता दें कि आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें कि आरोपी ने थाना इलाका नेछवा में 80 लाख रुपए की लूट और मौलासर चूरू में सुनार लूट में शामिल होना स्वीकार किया है. जिसमें वह अभी तक वांछित चल रहा है. आरोपी ने सरदारशहर में चर्चित दिलीप फोगा की ओर से भीमराज सरपंच हत्याकाण्ड की जानकारी भी पूर्व में ही होना बताया है.

रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग मामले में रणवीर उर्फ मामा, राजेन्द्र उर्फ गांधी और महेश जालेऊ को हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद राहुल स्वामी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं तथा उनमें वांछित चल रहा है. इससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना की ओर से रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग करने के आरोप में कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश पर टीम गठित करके की गई. इस दौरान फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि कुख्यात आरोपी कुलदीप सिंह नवलगढ़ को झुंझुनूं से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी ने घटना में काम लिया गया एक देशी कट्टा राहुल स्वामी के पास होना बताया है.

फायरिंग का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अक्टूबर 2018 में रिंकू उर्फ माउ बियाणी के घर पर हथियारों से जानलेवा हमला कर घरवालों पर फायरिंग की थी. इनका रिंकू बियाणी पर फायरिंग का मुख्य उद्देश्य घरवालों को डरा धमका कर पैसे ऐंठना था.

पढ़ें: भाजपा संगठनात्मक चुनाव में कई जिलों में नेताओं की खींचतान से अटकी मंडल अध्यक्षों की सूची

बता दें कि आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें कि आरोपी ने थाना इलाका नेछवा में 80 लाख रुपए की लूट और मौलासर चूरू में सुनार लूट में शामिल होना स्वीकार किया है. जिसमें वह अभी तक वांछित चल रहा है. आरोपी ने सरदारशहर में चर्चित दिलीप फोगा की ओर से भीमराज सरपंच हत्याकाण्ड की जानकारी भी पूर्व में ही होना बताया है.

रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग मामले में रणवीर उर्फ मामा, राजेन्द्र उर्फ गांधी और महेश जालेऊ को हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद राहुल स्वामी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं तथा उनमें वांछित चल रहा है. इससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

Intro:फायरिंग का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से एक जिंदा कारतूस बरामदBody:फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना द्वारा रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग करने के आरोप में कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश पर टीम गठित करके झुंझुनूं से कुख्यात आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र केशर सिंह राजपूत निवासी झाझड़ थाना नवलगढ़ को झुंझुनूं से बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना के वक्त काम में लिया गया एक जिंदा कारतूस अपने पास होना बताया तथा उसके घर से कारतूस बरामद कर लिया गया है। घटना में काम लिया गया हथियार एक देशी कट्टा राहुल स्वामी को देना बताया है। आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर अक्टूबर 2018 में रिंकू उर्फ माउ बियाणी के घर पर हथियारों से जानलेवा हमला कर घरवालों पर फायरिंग की थी। इनका रिंकू बियाणी पर फायरिंग का मुख्य उद्देश्य घरवालों को डरा धमका कर पैसे ऐंठना था लेकिन सफल नहीं हो सका। आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के प्रकरण पंजीबद्ध है जो थाना इलाका नेछवा में 80 लाख रुपये की लूट व मौलासर चूरू में सुनार लूट में शामिल होना स्वीकार किया गया है जिसमें अभी तक वांछित चल रहा है। आरोपी ने सरदारशहर में चर्चित दिलीप फोगा द्वारा भीमराज सरपंच हत्याकाण्ड की जानकारी भी पूर्व में ही होना बता रहा है। रिंकू बियाणी के घर पर फायरिंग मामले में रणवीर उर्फ मामा, राजेन्द्र उर्फ गांधी व महेश जालेऊ को हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा चुका है तथा कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद राहुल स्वामी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं तथा उनमें वांछित चल रहा है इससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।
Conclusion:बाइट उदय सिंह यादव थानाधिकारी कोतवाली फतेहपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.