नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गुहाला में घर में खड़ी ईको वेन में अचानक आग लग गई. आग लगने से पास में खड़ा लोडिंग ऑटो भी आग की चपेट में आ गया, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए.
जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत गुहाला के वार्ड नंबर 7 में एक घर में खड़ी ईको वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से पास में खड़ा लोडिंग ऑटो भी आग की चपेट में आ गया जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गुहाला के वार्ड नंबर 7 निवासी प्रकाश कुमावत के घर पर वह खड़ी हुई थी तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से पास में ही खड़ा लोडिंग ऑटो में भी आग लग गई जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. स्थानीय लोगों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
पढे़ं- डूंगरपुर: युवक की हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार...1 नाबालिग डिटेन
वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.