खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के रींगस कस्बे में गुरुवार को एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से मवेशी सहित पानी के पुले और चारा जल गया. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग लगने की सूचना पर अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
पढ़ें- जयपुर: घर में काम करने गई युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
फायर ब्रिगेड इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि नंदाराम और सुरेश पुत्र हनुमान सहाय बलौदा के मकान के कच्चे छप्परों में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली थी. मकानों में आग लगने से 5 बकरी, 100 पानी के पुले और 20 मन चारा जल गया.
हनुमानगढ़ पुलिस की कार्रवाई, 10 सिलेंडर जब्त
हनुमानगढ़ जक्शन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक पिकअप गाड़ी पकड़ी, जिसमें से 10 सिलेंडर जब्त किए गए. अंदेशा जताया जा रहा है कि सिलेंडर नकली है. पुलिस ने सूचना के आधार पर पिकअप गाड़ी को भगतसिंह चौक पर जांच के लिए रोका. गाड़ी में भारत गैस कम्पनी की सील लगी हुई है और सिलेंडर इंडेन और रिलायंस कंपनी का है.
पुलिस ने रसद विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर रसद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. फिलहाल, पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है. सन्नी छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिन से सूचना मिल रही थी की संगरिया और हरियाणा से नकली सिलेंडर रिफिल होकर हनुमानगढ़ में सस्ते दामों पर सप्लाई हो रही है. इस सूचना पर गुरुवार को कार्रवाई की गई.