सीकर. कोरोना से जंग में अब सबसे ज्यादा जरूरत प्लाज्मा डोनर की महसूस की जा रही है. देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीकर में गुरुवार को पहल की गई. जिले में पहली बार प्लाज्मा डोनेशन की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन के लिए कैंप लगाया गया. इससे पहले लोगों के प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार भी किया गया.
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान सीकर और नेहरू युवा केंद्र के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीकर में प्लाज्मा डोनेशन को स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया. इससे पहले इन संस्थाओं ने जिले में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों से संपर्क किया और उन्हें प्लाज्मा देने के लिए तैयार किया. इसके बाद उन लोगों को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया और उनकी जांच की गई.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में सामने आई लापरवाही
जांच में जो लोग फिट पाए जाएंगे उनका प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा. शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश का यह अब तक का सबसे बड़ा प्लाज्मा डोनेशन कैंप होगा. इसमें 100 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग प्लाज्मा डोनेट करेंगे उतने ज्यादा लोगों की जान बच सकेगी.