फतेहपुर शेखावाटी (सीकर). जिले में वांछित अपराधियों, स्टैंडिंग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. जिसके तहत थाना कोतवाली फतेहपुर थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 जनवरी को रात्रि में पिछले 3 वर्ष से फरार चल रहे स्टैंडिंग वारंटी रामकरण पुत्र गणेशाराम उम्र 40 वर्ष निवासी खेड़ी दंतुजला थाना लक्ष्मणगढ़ को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: जोधपुर: सिटी बसों में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग का खुलासा, 4 महिलाएं गिरफ्तार
शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2017 फतेहपुर में हुई ज्वेलरी लूट का सामान खरीदने के मामले में फरार चल रहे वारंटी के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज है. जिसमें मारपीट शराब तस्करी सहित अन्य मुकदमे दर्ज है. गिरफ्तार वारंटी बहुत शातिर है. आरोपी अपना अधिकतर समय हरियाणा गुजरात बिताता आया है. फतेहपुर कोतवाली पुलिस को इसकी घर आने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है.