फतेहपुर (सीकर). राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के उप शाखा फतेहपुर के चुनाव राजकीय नेवटिया उच्च माध्यमिक विद्यालय संपन्न हो गया. निर्वाचन अधिकारी शिवलाल बलारा ने बताया कि उपशाखा के सभी सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
शिक्षक संघ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह शेखावत, मंत्री धर्मपाल चौधरी, उपाध्यक्ष गंगाधर रोयल, कमला झूरिया, संयुक्त मंत्री तारावती जाखड़, कोषाध्यक्ष महेश हुड्डा को बनाया गया है. इसी प्रकार सभाध्यक्ष पन्नालाल जाखड़, उपसभाध्यक्ष शिवभगवान स्वामी, महिला अध्यक्ष दुर्गा थालोड़, संस्कृत शिक्षा अध्यक्ष राधाकृष्ण मीणा तथा जयपाल बाना, खड़गाराम, ईश्वर सिंह नेहरा, रामनिवास भड़िया, महावीर बालान, रोहिताश्व भड़िया और राकेश कुमार को कार्यकारिणी के सदस्य बनाया गया है.
वहीं संगठन प्रदेश में विभिन्न मुद्दों पर संघर्षरत रहता है. ऐसे में संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है. जिसके संयोजक भंवरलाल मेव तथा राजेश भास्कर, शशिकांत, श्यामलाल महला, प्रेम वर्मा और ओमप्रकाश को उप संयोजक का जिम्मा दिया गया है. विनोद पूनियां और फारूक अली संगठन चुनाव के पर्यवेक्षक थे.
किसान चौपाल का आयोजन
सीकर के दांतारामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को सीकर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया. दांतारामगढ़ में भी किसान चौपाल का आयोजन रघुनाथ महाविद्यालय में किया गया.
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से किसानों को दिए गए संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे किसानों को प्रधानमंत्री की ओर से किसान निधि खाते में सहायता राशि भी भिजवाई गयी.
यह भी पढ़ें. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के काउंटर में भाजपा ने लगाई चौपालें...सुनिये क्या कहा किसानों ने
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक किसानों के लिए लाभदायक है लेकिन राजनीति की रोटियां सेकने वाले लोग देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं और वह कृषि कानूनों को गलत बता रहे हैं. जबकि सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के लिए बेहद हितकारी हैं.