सीकर. जिले की रामगढ़ नगर पालिका की सीट सामान्य श्रेणी की थी. इस सीट पर पहली बार कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को मौका दिया और पहली बार यहां अनुसूचित जाति का पालिका अध्यक्ष बना है. प्रदेश की 90 निकायों में चुनाव हुए हैं और संभवत यह एकमात्र सीट है जहां सामान्य श्रेणी की सीट पर एससी वर्ग का पालिका अध्यक्ष चुना गया है.
सीकर जिले की रामगढ़ शेखावाटी नगर पालिका सीट पर कांग्रेस के दुदाराम चोहला पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. पालिका अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें 35 में से 19 वोट मिले और भाजपा की जया सोनी को 16 वोट मिले. निकाय चुनाव में यहां पर कांग्रेस को 14 सीटें मिली थी और सामान्य वर्ग से भी कई प्रत्याशी जीते हुए थे. लेकिन इसके बाद भी दुदाराम को पालिका अध्यक्ष के लिए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया.
पढे़ं: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और पार्टी के प्रदेश महासचिव हाकम अली ने उन्हें सामान्य सीट से प्रत्याशी बनाया. आजादी के बाद पहली बार उनके समाज को रामगढ़ में पालिका अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. विधायक हाकम अली का कहना है कि सभी पार्षदों ने मिलकर यह तय किया था कि इस बार एससी वर्ग को मौका देना चाहिए और दुदाराम को प्रत्याशी बनाया गया.
पहले भी पालिका उपाध्यक्ष रह चुके हैं दुदाराम
दुदाराम पहले भी नगर पालिका के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पिछली बार भी पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष बनाया था. रामगढ़ में एससी वर्ग का उपाध्यक्ष भी पहली बार बना था. 1944 में नगर पालिका
रामगढ़ का गठन हुआ था. रामगढ़ को सेठों का शहर भी कहा जाता है और यहां के सेठ देशभर में बड़ा व्यापार करते हैं. दुदाराम पेशे से एडवोकेट हैं और एलएलएम तक की पढ़ाई कर चुके हैं.