ETV Bharat / state

सीकर: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप - Khandela Sikar

सीकर के जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के दौरान रैफरी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं. खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए.

Match fixing Sikar in district level , competitionKhandela Sikar, खंडेला सीकर,
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:03 AM IST

खण्डेला (सीकर). ग्राम पंचायत जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के दौरान रैफरी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं. उपविजेता टीम पिंक पर्ल के खिलाड़ियों ने विरोध जताया हैं. मैच के दौरान रेफरी पर नियम विरुद्ध निर्णय देने का आरोप लगा है.

जैतुसर ग्राम पंचायत की ढाणी बिसांवाली की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग की 64 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नांगल भीम व पिंक पर्ल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें उपविजेता पिंक पर्ल स्कूल की टीम ने रैफरी द्वारा मैच के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गलत निर्णय दिए गए. जिसका टीम द्वारा मैच के दौरान भी विरोध किया गया लेकिन रैफरी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके कारण उनकी टीम हार गई.

उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड के बाद पुलिस पर उठने लगे सवाल, क्या पहले से रची गई थी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाने की साजिश

इसके बाद टीम खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए. खिलाड़ियों का आरोप था कि मैच खिलाने वाले रेफरी को खेल की संपूर्ण जानकारी नहीं थी, रेफरी नशे में थे क्योंकि विद्यालय परिसर के टॉयलेट में शराब के खाली पव्वें मिले हैं.

मैच में कोटड़ी सिमारला के शारीरिक शिक्षक शंकरलाल और बींसावाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने कहा कि दो रेफरी लगे हुए थे, दोनों ही गलत निर्णय दे रहे थे. उपविजेता टीम की ओर से 4 गोल करने के बाद भी गोल नहीं माना तो खिलाड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक गोल माना गया. दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों के परिजन रेफरी की ओर से दिये गये गलत निर्णय का विरोध किया तो रेफरी के रुप में लगे हुए शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने हॉकी से हमला करने का प्रयास किया और गाली गलौज की.

खण्डेला (सीकर). ग्राम पंचायत जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के दौरान रैफरी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं. उपविजेता टीम पिंक पर्ल के खिलाड़ियों ने विरोध जताया हैं. मैच के दौरान रेफरी पर नियम विरुद्ध निर्णय देने का आरोप लगा है.

जैतुसर ग्राम पंचायत की ढाणी बिसांवाली की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग की 64 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नांगल भीम व पिंक पर्ल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें उपविजेता पिंक पर्ल स्कूल की टीम ने रैफरी द्वारा मैच के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गलत निर्णय दिए गए. जिसका टीम द्वारा मैच के दौरान भी विरोध किया गया लेकिन रैफरी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके कारण उनकी टीम हार गई.

उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड के बाद पुलिस पर उठने लगे सवाल, क्या पहले से रची गई थी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाने की साजिश

इसके बाद टीम खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए. खिलाड़ियों का आरोप था कि मैच खिलाने वाले रेफरी को खेल की संपूर्ण जानकारी नहीं थी, रेफरी नशे में थे क्योंकि विद्यालय परिसर के टॉयलेट में शराब के खाली पव्वें मिले हैं.

मैच में कोटड़ी सिमारला के शारीरिक शिक्षक शंकरलाल और बींसावाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने कहा कि दो रेफरी लगे हुए थे, दोनों ही गलत निर्णय दे रहे थे. उपविजेता टीम की ओर से 4 गोल करने के बाद भी गोल नहीं माना तो खिलाड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक गोल माना गया. दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों के परिजन रेफरी की ओर से दिये गये गलत निर्णय का विरोध किया तो रेफरी के रुप में लगे हुए शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने हॉकी से हमला करने का प्रयास किया और गाली गलौज की.

Intro:खण्डेला (सीकर)
ग्राम पंचायत जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता का मामला
रैफरी पर लगाया मैच फिक्सिंग के आरोप
उपविजेता टीम पिंक पर्ल के खिलाड़ियों ने जताया विरोध
मैच के दौरान टीम के विरुद्ध नियम विरुद्ध निर्णय देने का लगाया आरोप
रेफरी पर लगाया नशे में रहने का आरोपBody:रींगस (सीकर) जैतुसर ग्राम पंचायत की ढाणी बिसांवाली की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग की 64 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नांगल भीम व पिंक पर्ल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें उपविजेता पिंक पर्ल स्कूल की टीम ने रैफरी द्वारा मैच के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गलत निर्णय दिए गए जिसका टीम द्वारा मैच के दौरान भी विरोध किया गया लेकिन रैफरी द्वारा कोई सुनवाई नही की गई जिसके कारण उनकी टीम हार गई। जिसके बाद टीम खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए। खिलाड़ियों का आरोप था कि मैच खिलाने वाले रेफरी को खेल की संपूर्ण जानकारी नहीं थी, रेफरी नशे में थे क्योंकि विद्यालय परिसर के टॉयलेट में शराब के खाली पव्वें मिले हैं। मैच में कोटड़ी सिमारला के शारीरिक शिक्षक शंकरलाल और बींसावाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा दो रेफरी लगे हुए थे,दोनों ही गलत निर्णय दे रहे थे उपविजेता टीम के द्वारा 4 गोल करने के बाद भी गोल नहीं माना तो खिलाड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद 1 गोल माना गया। दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों के परिजन रेफरी द्वारा दिये गये गलत निर्णय का विरोध किया तो रेफरी के रुप में लगे हुए शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने हॉकी से हमला करने का प्रयास किया और गाली गलौज की। इस दौरान टीम के खिलाड़ी विकास घोसल्या, विशाल बाजिया, रितेश बधाला, शेर सिंह, अंशुल चौधरी, प्रेम, मनोज कुमार, अंकित, जितेंद्र महला, वीर चौधरी, पारुल चौधरी, मानसी, संदीप महला, ट्विंकल, पूनम चौधरी, पूजा, कोमल, दोहिना, निकिता, महिमा, गणेश आदि ने विरोध जताया।
इनका कहना है :
मैच में रेफरीयों ने सही निर्णय नहीं दिया जिससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है।
नेकीराम शारीरिक शिक्षक पिंक पर्ल स्कूल

हमारे द्वारा गोल करने के बाद भी गोल नहीं बताया जा रहा था ऐसा लग रहा था मानों रेफरी बिके हुए हो। रेफरी खेल मैदान में ही गुटखें, बीड़ी आदि का सेवन कर रहे थे।
टीम कप्तान, मनोज बुड़ी

बाईट नेकीराम शारीरिक शिक्षक
बाईट विकास धोसल्या खिलाड़ी
बाईट मनोज बूड़ी टीम कप्तान
बाईट प्रदीप चौधरी खिलाड़ियों के परिजनConclusion:खण्डेला (सीकर)
ग्राम पंचायत जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता का मामला
रैफरी पर लगाया मैच फिक्सिंग के आरोप
उपविजेता टीम पिंक पर्ल के खिलाड़ियों ने जताया विरोध
मैच के दौरान टीम के विरुद्ध नियम विरुद्ध निर्णय देने का लगाया आरोप
रेफरी पर लगाया नशे में रहने का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.