खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे के फ्रेंड्स क्लब की ओर से कस्बे में सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स को 2000 मास्क, 6 लीटर हैंड सैनिटाइजर और 15 पीपीई किट बांटे गए.
क्लब के पदाधिकारी सौरभ धींगड़ा और नरेश पंजाबी ने बताया कि उनके द्वारा अपने 4 चिकित्सा कर्मी दोस्तों बाड़मेर में ईएनटी डॉ किशन कुमावत, जालोर में ऑर्थो डॉ. मोहनलाल निठारवाल, सीकर के एसके हॉस्पिटल के डॉ. अमित कौशिक और आभावास पीएचसी में लेब असिस्टेंट कमल सिंह शेखावत के साथ मिलकर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. सुखदेव सिंह महला, डॉ. प्रकाश धायल और स्टोरकीपर सांवरमल को 1400 सर्जिकल मास्क, 15 पीपीई किट और 4 लीटर हैंड सेनीटाइजर प्रदान किए गए.
पढ़ेंः कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक
इसी तरह कस्बे में सामाजिक सरोकारों के लिए अग्रणी रहने वाले युवा विकास मंच, सिटी बस स्टैंड सेवा समिति और आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों को 100-100 मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए. इसी के साथ 300 मास्क कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए.
फ्रेंड्स क्लब के इस सेवा कार्य की सभी कस्बे वासियों ने सराहना की. इस दौरान युवा विकास मंच अध्यक्ष गोविंद शर्मा, भारत धींगड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण सारस्वत, पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, ठेकेदार हंसराज कुमावत आदि मौजूद रहे.