सीकर. विश्व भर में फैली महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कई लोग अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. मास्क बांटकर, गरीबों और कच्ची बस्तियों में खाना खिला कर, बेजुबान जानवरों को चारा वगैरह डाल कर और कई अन्य तरीकों से भी लोगों की मदद की जा रही है.
इसी क्रम में श्रीराम एंब्रॉयडरी बुटीक संस्थान शास्त्री नगर में काम करने वाले कारीगर श्रीराम बाटु ने अपनी मां की मौत के 12 दिन बाद होने वाले मौसर को ना करके लोगों के लिए 450 मास्क बना कर वितरित किए. श्रीराम ने सीकर के राजेन्द्र आयुर्वेद चिकित्सालय, दो नंबर डिस्पेंसरी, राणीसती चौकी और मोहल्ले के लोगों को मास्क वितरण किए.
स्टिचिंग जंक्शन की निदेशक सुनैना शर्मा ने कहा की हमारे कारीगर श्री राम बाटु की माताजी के देहांत के बाद उन्होंने मृत्युभोज ना करके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही मास्क का वितरण किया गया. हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि लोग भी अपने घरों में होने वाले सामाजिक कार्यों को इस समय न करके मास्क बांटें.
पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद करवा दी थोक सब्जी मंडी, किसानों का लाखों का माल हुआ खराब
कोरोना वायरस जो एक महामारी का रूप ले चुका है, ये आगे नहीं फैले. इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों की मदद करें. लोगों को मास्क और जिन लोगों को खाना नहीं मिल रहा है, उन लोगों को लॉकडाउन के कारण उनके लिए खाने की व्यवस्था करके, सामाजिक धर्म निभाने का समय है.