फतेहपुर (सीकर). जिले में सदर थाना अंतर्गत हरसावा के पास सीकर से फतेहपुर आ रही कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घाायल व्यक्ति को फतेहपुर के धानुका अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि मंगलवार रात्रि में ताजसर निवासी बजरंगलाल सीकर से अपने गांव ताजसर आ रहा था, कि हरसावा के पास कार से आगे चल रहे अज्ञात वाहन ने ब्रेक लगा दिये जिससे कार अज्ञात वाहन में घुस गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घाायल व्यक्ति को फतेहपुर के धानुका अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचाया गया.
पढ़ेंः राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. बजरंगलाल विदेश में नौकरी करता था और अभी छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. बजरंगलाल के दो लडक़े हैं जिनमें से एक विदेश रहता है और दूसरा झुंझुनूं में पढ़ाई कर रहा है. परिजनों के आने पर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.