ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे 52 पर कार सवारों के पास मिली 76 किलो संदिग्ध चांदी, जांच के लिए की गई जब्त

कोटा की रानपुर थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 52 पर एक कार से 76 किलो 131 ग्राम संदिग्ध चांदी जब्त की है.

76 Kg suspicious sliver seized
76 किलो संदिग्ध चांदी जब्त (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

कोटा: शहर के रानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे 52 पर से गुजर रही एक कार से 76 किलो 131 ग्राम संदिग्ध चांदी जब्त की है. इसके संबंध में कार सवार चारों युवक कोई उचित जानकारी नहीं दे पाए थे. इसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी और उनके निर्देश पर इसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत जब्त किया गया है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के संबंध में विशेष अभियान के तहत जगपुरा में नाकाबंदी की हुई थी. तभी झालावाड़ की तरफ से कार आई, जिसे रुकवाया गया. इस कार में सुल्तानपुर के हरिपुरा मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय राम प्रसाद, कोटा शहर के तलवंडी निवासी 36 वर्षीय आशु गुप्ता, बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाने के सींता निवासी 24 वर्षीय राहुल जोशी और रामपुर भाटापारा गली निवासी 32 वर्षीय कुशल सुमन सवार थे.

पढ़ें: लग्जरी कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी, गुप्त केबिन बनाकर छुपाकर रखी थी, 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें 5 बैग में चांदी जैसे रंग की ज्वेलरी अंगूठी, बैगल्स, कमरबंद, ब्रेसलेट, पेंडेंट और बिछिया मिले. पुलिस ने इन सवार लोगों से चांदी के संबंध में जानकारी पूछी, तो उन्होंने कोई संतोष पर जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह ज्वेलरी आशु गुप्ता की बताई. आशु गुप्ता ने इस ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए. इस पर उक्त चांदी जैसे रंग की ज्वेलरी कुल वजन 76 किलो 131 ग्राम संदिग्ध मानते हुए जब्त किया गया है.

कोटा: शहर के रानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे 52 पर से गुजर रही एक कार से 76 किलो 131 ग्राम संदिग्ध चांदी जब्त की है. इसके संबंध में कार सवार चारों युवक कोई उचित जानकारी नहीं दे पाए थे. इसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी और उनके निर्देश पर इसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत जब्त किया गया है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के संबंध में विशेष अभियान के तहत जगपुरा में नाकाबंदी की हुई थी. तभी झालावाड़ की तरफ से कार आई, जिसे रुकवाया गया. इस कार में सुल्तानपुर के हरिपुरा मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय राम प्रसाद, कोटा शहर के तलवंडी निवासी 36 वर्षीय आशु गुप्ता, बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाने के सींता निवासी 24 वर्षीय राहुल जोशी और रामपुर भाटापारा गली निवासी 32 वर्षीय कुशल सुमन सवार थे.

पढ़ें: लग्जरी कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी, गुप्त केबिन बनाकर छुपाकर रखी थी, 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें 5 बैग में चांदी जैसे रंग की ज्वेलरी अंगूठी, बैगल्स, कमरबंद, ब्रेसलेट, पेंडेंट और बिछिया मिले. पुलिस ने इन सवार लोगों से चांदी के संबंध में जानकारी पूछी, तो उन्होंने कोई संतोष पर जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह ज्वेलरी आशु गुप्ता की बताई. आशु गुप्ता ने इस ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए. इस पर उक्त चांदी जैसे रंग की ज्वेलरी कुल वजन 76 किलो 131 ग्राम संदिग्ध मानते हुए जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.