जयपुर. कांग्रेस और सरकार के बीच 'दादी' शब्द पर उठे विवाद के कारण कार्यवाही में गतिरोध जारी है. विधानसभा में 'दादी' शब्द के इस्तेमाल के बाद शुरू हुआ बावल अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस सदन से सड़क तक भजन लाल सरकार को घेरने में जुटी हुई है. विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर सरकार से माफी मांगने पर अड़ा हुआ है. इस बीच आज एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. सोमवार को जिस तरह से दिनभर सदन में हंगामा बरपा रहा, इस बीच में माना जा रहा है कि आज भी विधानसभा में हंगामा होना लगभग तय हैं. विधानसभा में निलंबित कांग्रेस विधायकों के आने पर लगाई गई रोक के बाद भी यह हंगामा और बढ़ सकता है. सदन में आज भी बजट पर बहस जारी रहेगी. कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के मामले को लेकर विधानसभा के पश्चिमी पोर्च में मार्शल तैनात किए गए हैं. किसी भी सूरत में निलंबित विधायकों को विधानसभा एंट्री नहीं करने देने की तैयारी की गई है. सदन के प्रवेश द्वारों पर भी है सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से संबंधित विभागों के सवाल-जवाब होंगे. इसके बाद कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. साथ ही, भूजल संरक्षण-प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024 पर चर्चा होगी. मंत्री हेमंत मीणा राजस्थान भू- राजस्व संशोधन विधेयक 2025 भी पटल पर रखेंगे, जिस पर आगामी दिनों में चर्चा की जाएगी. इसके बाद सदन में बजट पर बहस जारी रहेगी.
हालांकि, 5 दिनों से चल रहे गतिरोध के बीच, निलंबित कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में आने से रोकने के बावजूद आज भी हंगामा होने की पूरी संभावना है. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनवनी ने सभी 6 निलंबित कांग्रेस विधायकों को सदन में प्रवेश से रोक दिया था. ऐसे में जब ये विधायक आज विधानसभा पहुंचेंगे, तो मार्शल द्वारा उन्हें रोका जा सकता है, जिससे कांग्रेस विधायकों और मार्शल के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है.