नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में खेतडी रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को शहीद होशियार सिंह सामोता की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान शहीद होशियार सिंह सामोता की शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की गई. इसके साथ ही कोरोना काल में सेवा दे रहे प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों, मीडियाकर्मियों आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
पढ़ें: श्रीगंगानगरः किसान मजदूर व्यापारी संघ ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
इस दौरान उपखंड अधिकारी सादुराम जाट ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं, लड़ना चाहिए. उसके लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोने चाहिए और मास्क का प्रयोग करना चाहिए, जिससे कोरोनो से बचा जा सके.
पढ़ें: जोधपुरः नई गाइडलाइन्स के तहत खुले स्कूल, इक्का-दुक्का ही छात्र पहुंचे विद्यालय
कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार कोरोना के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया. कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी सादुराम जाट, तहसीलदार सतवीर यादव, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, शहीद वीरांगना कविता सामोता सहित अनेक लोग मौजूद रहे.