ETV Bharat / state

सीकर : रींगस में सूखे कुएं में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - सीकर हत्या न्यूज

सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में एक सूखे कुएं में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बाहर निकाला. लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Sikar Murder News, सीकर न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:16 PM IST

रींगस (सीकर). जिले के रींगस थाना क्षेत्र के सीमारला जागीर मोड़ पर रविवार को एक सूखे कुएं में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कुएं के पास भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. शव के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें- अजमेर : केकड़ी में बच्चा चोरी के शक में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा...

एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि चरवाहे ने फोन पर सूचना दी कि सीमारला जागीर मोड़ के पास स्थित कुऐं में लाश पड़ी है. मौके पर पहुंचे तो करीब 23 फीट गहरे कुएं में युवक की लाश औंधे मुंह पड़ी थी. वहीं मृतक ने काले रंग का पायजामा पहन रखा है. शव के पास कुएं में ही आधी बाजु की शर्ट पड़ी थी.

सीकर में सूखे कुएं में मिला युवक का शव

हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के पायजामे की जेब से एक सल्फास की डिब्बी और चार जहर की पुड़िया मिली हैं. मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था. जांच के बाद ही सामने आएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

रींगस (सीकर). जिले के रींगस थाना क्षेत्र के सीमारला जागीर मोड़ पर रविवार को एक सूखे कुएं में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कुएं के पास भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. शव के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें- अजमेर : केकड़ी में बच्चा चोरी के शक में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा...

एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि चरवाहे ने फोन पर सूचना दी कि सीमारला जागीर मोड़ के पास स्थित कुऐं में लाश पड़ी है. मौके पर पहुंचे तो करीब 23 फीट गहरे कुएं में युवक की लाश औंधे मुंह पड़ी थी. वहीं मृतक ने काले रंग का पायजामा पहन रखा है. शव के पास कुएं में ही आधी बाजु की शर्ट पड़ी थी.

सीकर में सूखे कुएं में मिला युवक का शव

हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के पायजामे की जेब से एक सल्फास की डिब्बी और चार जहर की पुड़िया मिली हैं. मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था. जांच के बाद ही सामने आएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

Intro:रींगस (सीकर)
रींगस थाना इलाके के अंतर्गत सीमारला जागीर मोड़ पर सूखे कुँए में मिला युवक का शव
सुखे कुए में युवक का शव की नही हो पाई शिनाख़्त
शव को रींगस की सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया
पुलिस कर रही मामले की जाँचBody:
रींगस ( सीकर)रींगस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमारला जागीर मोड़ पर कुऐं में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मोके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए । युवक की अभीतक शिनाख्त नही हो पाई।
एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि चरवाहे ने फोन पर सूचना दी कि सीमारला जागीर मोड़ के पास स्थित कुऐं में लाश पड़ी है मौके पर पहुंचे तो करीब 23 फीट गहरें कुऐ में युवक की लाश ओंधे मुंह पड़ी थी जो काले रंग का पायजामा पहन रखा है और शव के पास कुऐं में ही आधी बाजु की शर्ट पड़ी थी।
मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था।
मृतक के पायजामे की जेब में एक सेल्फोस की डिब्बी व चार जहर की पुड़िया थी जिनमें से एक पुड़िया खाली थी।
मृतक के शव को शिनाख़्त के लिए रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।
बाईट जगदीश प्रसाद गुर्जर एएसआईConclusion:रींगस (सीकर)
रींगस थाना इलाके के अंतर्गत सीमारला जागीर मोड़ पर सूखे कुँए में मिला युवक का शव
सुखे कुए में युवक का शव की नही हो पाई शिनाख़्त
शव को रींगस की सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया
पुलिस कर रही मामले की जाँच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.