सीकर. वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहां जिले में ऑक्सीजन प्लांट ना होने की वजह से लगातार जिले के सभी विधायक और सांसद केंद्र और राज्य सरकार से ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्णय के बाद लगातार क्षेत्रों के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के जिला प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं.
पढ़ें: नीमकाथाना में कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग, विधायक से गुहार
जिसमें पूर्व में जिले में जिला प्रशासन की ओर से 5 सीएचसी को कोविड सेंटर में तब्दील किया गया है. वहीं अब जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने अजीतगढ़ क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के संबंध में चिकित्सा राज्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र भेजा है.
जिसके पश्चात जिले के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय अस्पताल का मौका मुआयना कर अस्पताल में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
इसके अलावा कस्बे के बाबा नारायण दास अस्पताल में बनने जा रहे कोविड केयर का खुद का ऑक्सीजन प्लांट भी होगा जो कि हिंदुस्तान पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से स्थापित किया जाएगा. अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट मई माह के अंत तक स्थापित हो जाएगा. जिससे कि जून माह से ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगी.