नीमकाथाना (सीकर). कोरोना वैक्सीन नीमकाथाना कपिल अस्पताल पहुंची. वैक्सीन लाने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया गया. नीमकाथाना में कोरोना वैक्सीन शनिवार से हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी.
एसडीएम बृजेश अग्रवाल ने बताया कि नीमकाथाना में 500 कोरोना वैक्सीन पहुंची. वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. एसडीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें- जयपुर रेंज IG घुमरिया की पुलिसकर्मियों को चेतावनी, कहा- भ्रष्टाचार किया तो ACB का इंतजार नहीं करूंगा
कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू
मुण्डावर (अलवर). कोविड-19 का टीकाकरण मुण्डावर सीएचसी स्थित धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू हो गया. टीकाकरण की शुरुआत बीसीएमएचओ डॉ. प्रवीण धानिया, सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश चौधरी ने की.
बीसीएमएचओ डॉ. प्रवीण धानिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का पहला टीका सीएचसी प्रभारी डॉ. रुपेश चौधरी और दूसरा टीका दंत चिकित्सक डॉ. मीनल चौहान को लगाया गया. कोविड वैक्सीनेशन के लिए सीएचसी परिसर स्थित धर्मशाला में पंजीकरण काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष व निगरानी कक्ष बनाया गया है. डॉ. धानिया ने बताया कि 20 जनवरी तक वैक्सीनेशन के लिए कुल 1545 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिनमे से शुक्रवार को 106 लोगों को वैक्सीन लगनी थी. जिसमे से आज 73 लोगो को वैक्सीन लगी है. सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश चौधरी ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.