फतेहपुर (सीकर). कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सोमवार को क्षेत्र में दो युवक कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. इन दो युवकों के पॉजिटिव आने से ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हो गई है. बता दें कि यह दोनों युवक दिल्ली से आए थे.
फतेहपुर के वार्ड नं 37 का एक युवक 21 मई को दिल्ली से फतेहपुर आया था. जिसका 22 मई को सैंपल लिया गया था. वहीं सोमवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसी प्रकार रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड नं 09 का युवक भी 21 मई को दिल्ली से आया था. वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह रामगढ़ शेखावाटी में 7, फतेहपुर में 2 और सांखू ग्राम में 1 पॉजिटिव आए हैं.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप कुलहरि ने बताया कि सोमवार को फतेहपुर ब्लॉक के दो युवक कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों ही दिल्ली से आए हैं. इससे पहले रामगढ़ शेखावाटी और फतेहपुर में मुम्बई से आए 7 प्रवासी पॉजिटिव आए थे और सांखू ग्राम की एएनएम जालोर में जॉइनिंग करने के लिए गई थी. जहां पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
ब्लॉक में अब तक तीन मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. सोमवार को पॉजिटिव पाए गए दोनों युवकों को सीकर भेज दिया गया है और दोनों ही जगहों को सैनिटाइज किया गया है. उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जा रहे है.
अब तक ब्लॉक में 850 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. साथ ही ब्लॉक में दूसरे राज्यों से आए 2000 लोग होम आइसोलेट है. जिन पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है. उनमें खांसी-जुकाम के लक्षण दिखते ही उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. ब्लॉक में दूसरे राज्यों से आओ लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं. केवल सांखू की युवती जालोर में पॉजिटिव पाई गई थी.