ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में कोरोना की दस्तक, मुंबई से आई महिला पॉजिटिव - फतेहपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले

सीकर के फतेहपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुंबई से फतेहपुर आई महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मुंबई से रामगढ़ आए युवक में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Fatehpur news, Corona positive, corona virus
फतेहपुर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:18 AM IST

फतेहपुर (सीकर). सीकर के सबसे पुराने और बड़े कस्बे में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कस्बे के वार्ड संख्या 1 में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इससे पहले सीकर के लगभग सभी कस्बों में कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके थे, सिर्फ फतेहपुर ही बचा हुआ था. वहीं मुंबई से रामगढ़ आया युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला परिवार के साथ शनिवार को फतेहपुर लौटी थी. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया. इसको लेकर नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया है. साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगों को भी स्क्रीनिंग कर सैम्पलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला के परिवार काफी समय से मुंबई में बांद्रा इलाके में रह रहा है. वहां ये लोग लकड़ी का काम करते हैं. शुक्रवार को बांद्रा से बीकानेर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई. उसी ट्रेन में फतेहपुर के 12 लोग इसी परिवार के और एक अन्य व्यक्ति आया था. इसकी सूचना पटवारी श्रवण कुमार ने प्रशासन को दी. बाद में बीसीएमओ से बात करके प्रशासन ने सभी के सैंपल लिए.

इस दौरान चिकित्सा विभाग ने 13 में से 9 लोगों के सैंपल लिए, जबकि 4 बच्चों के सैम्पल नहीं लिए. वहीं सोमवार को दोपहर को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कस्बे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे.

शनिवार को जैसे ही यह लोग फतेहपुर पंहुचे. उसी समय पटवारी श्रवण ने एसडीएम को सूचना दी. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की नहीं की प्रॉपर स्क्रीनिंग: राजेंद्र राठौड़

किसी में भी शुरुआती लक्षण नहीं मिलने के कारण चिकित्सा विभाग पहले तो सैम्पल लेने से इनकार कर रहा था. बाद में बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी और सीएसची इंचार्ज डॉ. एस एन सबल ने सैम्पल करवाने के लिए टीम को तैयार किया. सैम्पल की जांच रिपोर्ट भी दो ही दिन में आ गई. इससे महिला के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ.

फतेहपुर (सीकर). सीकर के सबसे पुराने और बड़े कस्बे में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कस्बे के वार्ड संख्या 1 में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इससे पहले सीकर के लगभग सभी कस्बों में कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके थे, सिर्फ फतेहपुर ही बचा हुआ था. वहीं मुंबई से रामगढ़ आया युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला परिवार के साथ शनिवार को फतेहपुर लौटी थी. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया. इसको लेकर नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया है. साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगों को भी स्क्रीनिंग कर सैम्पलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला के परिवार काफी समय से मुंबई में बांद्रा इलाके में रह रहा है. वहां ये लोग लकड़ी का काम करते हैं. शुक्रवार को बांद्रा से बीकानेर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई. उसी ट्रेन में फतेहपुर के 12 लोग इसी परिवार के और एक अन्य व्यक्ति आया था. इसकी सूचना पटवारी श्रवण कुमार ने प्रशासन को दी. बाद में बीसीएमओ से बात करके प्रशासन ने सभी के सैंपल लिए.

इस दौरान चिकित्सा विभाग ने 13 में से 9 लोगों के सैंपल लिए, जबकि 4 बच्चों के सैम्पल नहीं लिए. वहीं सोमवार को दोपहर को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कस्बे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे.

शनिवार को जैसे ही यह लोग फतेहपुर पंहुचे. उसी समय पटवारी श्रवण ने एसडीएम को सूचना दी. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की नहीं की प्रॉपर स्क्रीनिंग: राजेंद्र राठौड़

किसी में भी शुरुआती लक्षण नहीं मिलने के कारण चिकित्सा विभाग पहले तो सैम्पल लेने से इनकार कर रहा था. बाद में बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी और सीएसची इंचार्ज डॉ. एस एन सबल ने सैम्पल करवाने के लिए टीम को तैयार किया. सैम्पल की जांच रिपोर्ट भी दो ही दिन में आ गई. इससे महिला के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.