खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में दो परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है. पलसाना रोड स्थित टैगोर बालिका महाविद्यालय और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान पुलिस अलर्ट नजर आई. प्रत्येक विद्यार्थी को निगरानी के बाद ही सेंटर पर प्रवेश दिया जा रहा है.
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूते, सैंडल, लंबी बाजू वाले शर्ट, घड़ी, मोबाइल आदी के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इनको बाहर उतारने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. टैगोर महाविद्यालय में दोनों पारियों में 912 और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1008 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. टैगोर महाविद्यालय में थानाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस निगरानी कर रही है और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में थानाधिकारी नरेंद्र बड़ाना के नेतृत्व में पुलिस निगरानी रखी हुई है.
थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि खंडेला में दोनों परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है. प्रथम पारी में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. दिशा निर्देशों की पालना के अनुसार ही परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है. दोनों परीक्षा केंद्रों में कुल 1920 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है.