सीकर. जिले के खंडेला इलाके के एक हेड कॉन्स्टेबल की सेवानिवृत्ति से 18 दिन पहले मौत हो गई. हेड कांस्टेबल बीरबल मीणा की खेरवाड़ा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में चक्कर आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खंडेला के बामनवास निवासी बीरबल मीणा उम्र 59 वर्ष अजमेर पुलिस में नियुक्त थे.
बीरबल मीणा का हाल ही में कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था. इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए खेरवाड़ा पुलिस स्कूल भेजा गया था. यहां पर बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर गए. उन्हें डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीरबल मीणा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बीरबल मीणा के घर पर उनके रिटायरमेंट को लेकर स्वागत की तैयारियां हो रही थी. परिवार वालों ने बताया कि 2 जुलाई को उनके रिटायरमेंट का कार्यक्रम रखा गया था. हेड कांस्टेबल बीरबल मीणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बामनवास में किया गया, जहां अजमेर पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया. इसके बाद बेटे अमित ने उन्हें मुखाग्नि दी.