फतेहपुर (सीकर). कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में कांग्रेस पार्षद सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था.
कोतवाल इन्द्रराज मरोड़िया ने बताया कि कस्बे के मण्डावा रोड से काजियों के घर से चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से इमरान पीर वार्ड संख्या 16 से कांग्रेस पार्षद है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक उमराह करने के लिए सऊदी अरब गया हुआ है. उसका बड़ा भाई मकान को संभालता था. ऐसे में परिवार में शादी होने के कारण बड़ा भाई भी मकान में नहीं गया. आरोपियों को पहले से पता था कि इनके परिवार में शादी है. ऐसे में उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
पढ़ें: ट्रेन में चोरी हुआ मोबाइल 24 घंटे में बरामद, खुश हुई बैंक मैनेजर, जानिए कैसे मिला स्मार्टफोन
पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए शहर के ही इमरान पुत्र शौकत पीर तथा अशफाक हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि परिवादी कुतुबदीन काजी ने रिपोर्ट दी कि मण्डावा रोड पर उसके भाई का मकान है. भाई उमराह करने के लिए परिवार सहित सऊदी अरब गया हुआ है. रात्रि के समय उनके बच्चे ही मकान को संभालते हैं और रात्रि में वहीं रहते हैं.
पढ़ें: Vehicle Theft in Ajmer : महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी, 3 गिरफ्तार
गत 18 अगस्त को परिवार में शादी के होने के कारण बच्चे संभालने के लिए नहीं गये और दूसरे दिन रात्रि को मकान पर गये, तो पता चला कि मकान का ताला टूटा हुआ है. आलमारी का सामान भी बाहर बिखरा हुआ पड़ा है. आलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने तथा नकदी कोई चुरा ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की. गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक कांग्रेस पार्षद है. पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपियों पर पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.