ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CLG सदस्यों की बैठक आयोजित

सीकर के दांतारामगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया.

CLG meeting on cases of Corona, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CLG बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CLG बैठक
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:50 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की. दांतारामगढ़ पुलिस थाने में डीएसपी बनवारी धायल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी बनवारी धायल ने मौजूद सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया कि जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर हमारे देश और प्रदेश में तीव्र गति से फैल रही है, उस हिसाब से सरकार कड़े सख्त निर्णय लेने के लिए बाध्य हो रही है और अगर हमें पिछली बार की तरह लॉकडाउन जैसी समस्या से बचना है, तो आमजन को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना पड़ेगा. इसलिए सभी सीएलजी सदस्यों से निवेदन किया गया कि सब अपने अपने क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना को लेकर जागरूक करें.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने कहा कि दांतारामगढ़ पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन बिना मास्क वाले दुकानदारों और आमजन के चालान किए जा रहे हैं और अगर फिर भी अब लोग नहीं समझे तो मजबूरन पुलिस प्रशासन को उन दुकानदारों की दुकानें भी चीज करनी पड़ेगी, जो गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

बैठक समाप्ति के बाद डीएसपी बनवारी धायल और थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने पुलिस जाब्ते को कस्बे के मुख्य बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानदारों जिनमें सब्जी विक्रेता, मेडिकल स्टोर संचालक और अन्य दुकानदार बिना मास्क सामान बेचते हुए पाए जाने पर चालान किए गए और उनको आगे से मास्क लगाए रखने की हिदायत दी गई.

इसी प्रकार खाटूश्यामजी कस्बे के पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी पुजा पूनिया की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में थानाधिकारी पूनिया ने कहा कि देश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए आगामी दिनों में रमजान माह में नमाज के दौरान और इफ्तार दावत के समय, हनुमान जयन्ती, शादी समारोह में सामाजिक डिस्टेंस रखने के लिए कहा गया.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. धार्मिक उत्सव पर भी सामाजिक डिस्टेंस रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. इसके साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखने का आग्रह भी किया गया.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

रानोली थाने में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रानोली थाने में थानाधिकारी घासीराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक में थाना क्षेत्र के कस्बों के बाजार अब सुबह 8:00 बजे से शाम 7:30 बजेब तक खुले रहेंगे. यह बैठक के दौरान निर्णय लिया गया.

सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक

सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक, Meeting of CLG members and local traders
सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने रविवार को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किरोड़ीमल धर्मशाला में सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक ली. थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्थानीय व्यापारियों और सीएलजी सदस्यों से चर्चा की. जिसमें आस्था धाम बालाजी में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन और बालाजी बाजार रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक बन्द रखने, दुकान दारों की ओर से मास्क, सामाजिक दूरी रखने पर सहमति जताई.

दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की. दांतारामगढ़ पुलिस थाने में डीएसपी बनवारी धायल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी बनवारी धायल ने मौजूद सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया कि जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर हमारे देश और प्रदेश में तीव्र गति से फैल रही है, उस हिसाब से सरकार कड़े सख्त निर्णय लेने के लिए बाध्य हो रही है और अगर हमें पिछली बार की तरह लॉकडाउन जैसी समस्या से बचना है, तो आमजन को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना पड़ेगा. इसलिए सभी सीएलजी सदस्यों से निवेदन किया गया कि सब अपने अपने क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना को लेकर जागरूक करें.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने कहा कि दांतारामगढ़ पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन बिना मास्क वाले दुकानदारों और आमजन के चालान किए जा रहे हैं और अगर फिर भी अब लोग नहीं समझे तो मजबूरन पुलिस प्रशासन को उन दुकानदारों की दुकानें भी चीज करनी पड़ेगी, जो गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

बैठक समाप्ति के बाद डीएसपी बनवारी धायल और थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने पुलिस जाब्ते को कस्बे के मुख्य बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानदारों जिनमें सब्जी विक्रेता, मेडिकल स्टोर संचालक और अन्य दुकानदार बिना मास्क सामान बेचते हुए पाए जाने पर चालान किए गए और उनको आगे से मास्क लगाए रखने की हिदायत दी गई.

इसी प्रकार खाटूश्यामजी कस्बे के पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी पुजा पूनिया की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में थानाधिकारी पूनिया ने कहा कि देश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए आगामी दिनों में रमजान माह में नमाज के दौरान और इफ्तार दावत के समय, हनुमान जयन्ती, शादी समारोह में सामाजिक डिस्टेंस रखने के लिए कहा गया.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. धार्मिक उत्सव पर भी सामाजिक डिस्टेंस रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. इसके साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखने का आग्रह भी किया गया.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

रानोली थाने में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रानोली थाने में थानाधिकारी घासीराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक में थाना क्षेत्र के कस्बों के बाजार अब सुबह 8:00 बजे से शाम 7:30 बजेब तक खुले रहेंगे. यह बैठक के दौरान निर्णय लिया गया.

सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक

सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक, Meeting of CLG members and local traders
सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने रविवार को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किरोड़ीमल धर्मशाला में सीएलजी सदस्यों और स्थानीय व्यापारियों की बैठक ली. थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्थानीय व्यापारियों और सीएलजी सदस्यों से चर्चा की. जिसमें आस्था धाम बालाजी में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन और बालाजी बाजार रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक बन्द रखने, दुकान दारों की ओर से मास्क, सामाजिक दूरी रखने पर सहमति जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.