ETV Bharat / state

चीनी के नाम पर लगाया 9.80 लाख का चूना, युवक की बातों में ऐसे ठगा गया दुकानदार - rajasthan latest hindi news

खाटूश्यामजी में स्थानीय थाना क्षेत्र के धींगपुर ग्राम के व्यापारी के साथ चीनी के नाम पर 9 लाख से अधिक की ठगी हुई है. व्यापारी ने भुगतान के बावजूद भी चीनी नहीं आने पर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

चीनी के नाम पर लगाया 9.80 लाख का चूना...
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:55 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में स्थानीय थाना क्षेत्र के धींगपुर ग्राम के व्यापारी के साथ चीनी के नाम पर 9 लाख से अधिक की ठगी हुई है. व्यापारी ने भुगतान के बावजूद भी चीनी नहीं आने पर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

चीनी के नाम पर लगाया 9.80 लाख का चूना...

पीड़ित नाडा चारणवास निवासी कैलाश चंद पुत्र घीसाराम जाट ने बताया कि वह धींगपुर ग्राम में चीनी बेचने का कार्य करता है. वह वीएस चौधरी एसोसिएटस से चीनी खरीद कर चीनी बेचने का कार्य करता था. इसी दौरान सुशील कुमार सैनी के संपर्क में आने पर उसने कहा कि वह सस्ती चीनी जयपुर से भेज देगा. उसने कहा कि एक ट्रेलर गाड़ी चीनी की भेज देता हूं, जिसमें 31 से 35 टन चीनी आएगी और करीब 10 लाख का पेमेंट होगा. पीड़ित ने 2 सितंबर को चीनी का भुगतान 3.40 लाख और 6.40 लाख 28 फरवरी को जमा करवा दिए. इस प्रकार कुल 9.80 लाख जमा कराए, लेकिन सुशील कुमार सैनी ने चीनी भेजने के बजाय तारीख पर तारीख देता रहा. लेकिन, चीनी नहीं भेजा.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस ने 13 टन से ज्यादा खैर की लकड़ी पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने जब कालवाड रोड जयपुर स्थित कंपनी पर गया, तो दुकान बंद मिली और पीड़ित ने कहा कि मेरे तो पैसे ही वापस दे दो, लेकिन सुशील कुमार सैनी ने कहा कि मेरी पत्नी का देहांत हो गया है. इसलिए मैं आपको पैसे बाद दे दूंगा, जब पैसे भी नहीं दिए तो सुशील कुमार सैनी पुत्र सांवरमल सैनी निवासी खातियों की ढाणी गणेश विहार वार्ड नंबर 8 नवलगढ़ के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया. दोनों के साथ वार्तालाप हुई उसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में स्थानीय थाना क्षेत्र के धींगपुर ग्राम के व्यापारी के साथ चीनी के नाम पर 9 लाख से अधिक की ठगी हुई है. व्यापारी ने भुगतान के बावजूद भी चीनी नहीं आने पर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

चीनी के नाम पर लगाया 9.80 लाख का चूना...

पीड़ित नाडा चारणवास निवासी कैलाश चंद पुत्र घीसाराम जाट ने बताया कि वह धींगपुर ग्राम में चीनी बेचने का कार्य करता है. वह वीएस चौधरी एसोसिएटस से चीनी खरीद कर चीनी बेचने का कार्य करता था. इसी दौरान सुशील कुमार सैनी के संपर्क में आने पर उसने कहा कि वह सस्ती चीनी जयपुर से भेज देगा. उसने कहा कि एक ट्रेलर गाड़ी चीनी की भेज देता हूं, जिसमें 31 से 35 टन चीनी आएगी और करीब 10 लाख का पेमेंट होगा. पीड़ित ने 2 सितंबर को चीनी का भुगतान 3.40 लाख और 6.40 लाख 28 फरवरी को जमा करवा दिए. इस प्रकार कुल 9.80 लाख जमा कराए, लेकिन सुशील कुमार सैनी ने चीनी भेजने के बजाय तारीख पर तारीख देता रहा. लेकिन, चीनी नहीं भेजा.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस ने 13 टन से ज्यादा खैर की लकड़ी पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने जब कालवाड रोड जयपुर स्थित कंपनी पर गया, तो दुकान बंद मिली और पीड़ित ने कहा कि मेरे तो पैसे ही वापस दे दो, लेकिन सुशील कुमार सैनी ने कहा कि मेरी पत्नी का देहांत हो गया है. इसलिए मैं आपको पैसे बाद दे दूंगा, जब पैसे भी नहीं दिए तो सुशील कुमार सैनी पुत्र सांवरमल सैनी निवासी खातियों की ढाणी गणेश विहार वार्ड नंबर 8 नवलगढ़ के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया. दोनों के साथ वार्तालाप हुई उसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.