ETV Bharat / state

राज्य पक्षी को संरक्षित करने के प्रयासों को लगा झटका, सम ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण की मौत - RAJASTHAN STATE BIRD

जैसलमेर में राजस्थान के राज्यपक्षी गोडावण की मौत हुई है. शव के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

GREAT INDIAN BUSTARD,  GREAT INDIAN BUSTARD DIED
सम ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण की मौत. (ETV Bharat jasalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 6:00 PM IST

जैसलमेरः भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले से शुक्रवार दोपहर एक दुखद खबर सामने आई है. जैसलमेर के सम क्षेत्र में स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में राजस्थान के राज्य पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानि गोडावण की मौत हो गई. मादा गोडावण का शव डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) कार्यालय लाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद गोडावण के शव के सैंपल लेकर देहरादून स्थित लैब भिजवाए गए हैं, ताकि मौत का असली कारण सामने आ सके. मृत पक्षी का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के लिहाज से किया गया.

जैसलमेर डीएनपी के डीएफओ ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर के सम क्षेत्र में संचालित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में एक 5 वर्षीय राज्य पक्षी गोडावण की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सम के गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में बने केज में बंद होने के दौरान गोडावण उड़ान भर रहा था. इस दौरान उसका सिर किसी चीज से टकरा गया. उसके सिर में चोट लगने के कारण खून निकलने के बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुदासरी स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में साढ़े पांच साल की मादा गोडावण का शव पिंजरे में मिला है. जब शव को देखा गया तो उसके सिर में चोट का निशान था. उन्होंने कहा कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी. उन्होंने कहा कि सैंपल लेकर शव का अंतिम संस्कार किया गया है.

पढ़ेंः राज्य पक्षी गोडावण को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए DNP हुआ अलर्ट, 24 घंटे रखी जा रही नजर

जैसलमेर में 173 गोडावण हैंः डीएफओ ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर में गोडावण की संख्या 173 है. इसमें से 128 गोडावण फील्ड में घूम रहे हैं. वहीं, 45 गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में हैं. इनमें से एक मादा गोडावण कि मौत हो चुकी है. इसके बाद इनकी संख्या अब 44 हो गई है. इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को जैसलमेर से करीब 50 किलोमीटर दूर देगराय ओरण में एक मादा गोडावण की हाइटेंशन लाइन से टकराकर मौत हो गई थी. इसकी याद में पर्यावरण प्रेमियों ने स्मारक भी बनाया है.

जैसलमेरः भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले से शुक्रवार दोपहर एक दुखद खबर सामने आई है. जैसलमेर के सम क्षेत्र में स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में राजस्थान के राज्य पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानि गोडावण की मौत हो गई. मादा गोडावण का शव डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) कार्यालय लाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद गोडावण के शव के सैंपल लेकर देहरादून स्थित लैब भिजवाए गए हैं, ताकि मौत का असली कारण सामने आ सके. मृत पक्षी का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के लिहाज से किया गया.

जैसलमेर डीएनपी के डीएफओ ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर के सम क्षेत्र में संचालित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में एक 5 वर्षीय राज्य पक्षी गोडावण की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सम के गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में बने केज में बंद होने के दौरान गोडावण उड़ान भर रहा था. इस दौरान उसका सिर किसी चीज से टकरा गया. उसके सिर में चोट लगने के कारण खून निकलने के बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुदासरी स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में साढ़े पांच साल की मादा गोडावण का शव पिंजरे में मिला है. जब शव को देखा गया तो उसके सिर में चोट का निशान था. उन्होंने कहा कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी. उन्होंने कहा कि सैंपल लेकर शव का अंतिम संस्कार किया गया है.

पढ़ेंः राज्य पक्षी गोडावण को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए DNP हुआ अलर्ट, 24 घंटे रखी जा रही नजर

जैसलमेर में 173 गोडावण हैंः डीएफओ ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर में गोडावण की संख्या 173 है. इसमें से 128 गोडावण फील्ड में घूम रहे हैं. वहीं, 45 गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में हैं. इनमें से एक मादा गोडावण कि मौत हो चुकी है. इसके बाद इनकी संख्या अब 44 हो गई है. इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को जैसलमेर से करीब 50 किलोमीटर दूर देगराय ओरण में एक मादा गोडावण की हाइटेंशन लाइन से टकराकर मौत हो गई थी. इसकी याद में पर्यावरण प्रेमियों ने स्मारक भी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.