नीमकाथाना (सीकर). जिले के मावंडा गांव की इछुक वाली ढाणी में 3 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. विवाहिता के परिजन 3 दिन बाद मध्य प्रदेश से नीमकाथाना पहुंचे. वहीं मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक इच्छुक वाली ढाणी की रहने वाली ममता की 3 दिन पहले मौत हो गई थी. उसका शव उसके कमरे में ही फंदे पर लटका मिला था. उसी दिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था और विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी थी. पीहर पक्ष के लोग गुरुवार को मध्य प्रदेश से नीमकाथाना पहुंचे और इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.
पढ़ेंः चौराहे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव...पुलिस की लापरवाही, घूमते सूअरों ने शव को नोचा
बता दें कि विवाहिता की शादी 3 साल पहले ही हुई थी. इसलिए मजिस्ट्रेट ने उसका पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू की है. मामले में थानाधिकारी लाल सिंह यादव का कहना है कि विवाहिता के परिजनों ने किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.