श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के अजीतगढ़ पुलिस थाने में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला ने ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ अपनी पुत्री की हत्या कर लाश को जलाकर सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि रामपुरा थोई निवासी नाथी देवी यादव ने सोमवार मुकदमा दर्ज कराया है.
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के सुसराल वाले उनकी बेटी की पुश्तैनी जमीन हड़पने की नीयत से उसे रोज परेशान करते थे. बुजुर्ग ने बताया कि 23 अगस्त को इन लोगों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की. जिस पर वो और उनका पुत्र बात करने के लिए उसके ससुराल गए. वहां जाते ही उनपर बेल्ट और लाठियों से मारपीट की गई. किसी तरह से बुजुर्ग और उसका बेटा बेटी के ससुराल से जान बचाकर भागे.
पढ़ेंः भरतपुर: पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, इलाके में सनसनी
घर आने पर पता चला कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और शव को कुंए में डाल दिया. इस पूरे मामले के बाद बुजुर्ग महिला ने लड़की के ससुराल वालों के 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
20 साल पहले हुई थी मृतका की शादी
मृतका की शादी 20 साल पहले अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. मृतका के 3 बच्चियों भी है. थानाप्रभारी सवाई सिंह का कहना है कि जेसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद वो पुलिस बल के साथ रवाना हुए. वहां जाकर देखा तो मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. थानाप्रभारी का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.