खण्डेला/सीकर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पॉलीथिन मुक्त करने की मुहिम शुरू की गई. मुहिम में खण्डेला, रींगस नगरपालिका, भाजपा पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. नगरपालिका के ओर से कस्बे में सफाई की गई.
बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में शपथ फॉर्म भरा और खण्डेला कस्बे में सफाई भी की. वहीं पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्लास्टिक बैन मुहिम के तहत कार्यक्रताओं से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई अभियान के अंतर्गत कस्बे में सफाई की गई.
रींगस नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत रींगस नगरपालिका के तत्वावधान में आनासागर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है. जिसमें सीसीए शिक्षण संस्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारतीय स्कूल, वेदांता स्कूल, युवा विकास मंच, स्टार एकता ग्रुप, आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन, नवयुवक मंडल आदि संस्थाओं ने भाग लिया.
पढ़ेंः सीकर: जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर रींगस नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, युवा विकास मंच अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, एआरआई मेवाराम, पार्षद खेमराज धाबाई, अशोक कुमावत, अखिलेश भातरा, मुकेश कुमावत, अमित शर्मा, विष्णु गंगावत सहित अन्य लोगों ने पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने में योगदान दिया.