फतेहपुर (सीकर). सालासर जा रहे पदयात्रियों को पीछे से बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी पंकज कुछ दोस्तों के साथ पद यात्रा कर सालासर जा रहा था, तभी एनएच 65 के पास अनियंत्रित बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें पदयात्री पंकज की मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद पदयात्रियों ने बस को घेर लिया, लेकिन चालक बस को छोड़कर फरार हो गया. इस दुर्घटना के बाद पदयात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ये पढ़ें: अजमेर: ब्यावर सब जेल में शिफ्टिंग के दौरान कैदियों के साथ मारपीट का मामला, चालानी गार्ड पर आरोप
वहीं मृतक के मामा सुभाषचन्द्र ने सदर थाने में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.