ETV Bharat / state

खंडेला और रींगस नगर पालिका की बैठक आयोजित, बजट हुआ पारित - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सीकर की खंडेला और रींगस नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. खंडेला नगर पालिका की बैठक में 35 करोड़ 4 लाख 42 हजार का बजट पास हुआ और रींगस नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक में हंगामे के बीच 44 करोड़ 20 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया.

Budget of Reengus municipality, Khandela municipality budget
खंडेला और रींगस नगर पालिका की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:07 PM IST

सीकर. जिले की खंडेला और रींगस नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. खंडेला नगर पालिका की बैठक में 35 करोड़ 4 लाख 42 हजार का बजट पास हुआ और रींगस नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक में हंगामे के बीच 44 करोड़ 20 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया. रींगस नगर पालिका में बैठक के दौरान हंगामा हुआ. जिसमें पार्षदों के द्वारा बजट की प्रतियां फाड़ना एवं पालिका अध्यक्ष के आसन का घेराव किया गया.

खंडेला और रींगस नगर पालिका की बैठक आयोजित

नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की बजट बैठक की शुरुआत एक दूसरे पार्षद गणों के स्वागत सत्कार से हुई. जैसे ही बोर्ड की बैठक विधिवत रूप से शुरुआत हुई, उस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने अपने खेमे के पार्षदों को अलग से बैठाने की व्यवस्था की मांग करने लगे. जिस पर विपक्ष के सभी 17 पार्षदों ने अपना आसन छोड़कर नगर पालिका अध्यक्ष के आसन के तरफ बढ़े. जिस पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमावत ने बार बार निवेदन किया कि यह बोर्ड की प्रथम मीटिंग है. अगली मीटिंग में आपके कथनानुसार व्यवस्था कर दी जाएगी. इस बात का पक्ष के सभी पार्षदों ने समर्थन किया.

पढ़ें- कोटा में वसुंधरा समर्थकों के ऐलान पर बोले देवनानी, कहा- सब लोग संगठन के हिसाब से चलने वाले हैं

करीब 1 घंटे चली मीटिंग 45 मिनट हंगामे की भेंट चढ़ी रही. वहीं कुछ पार्षदों ने दो कदम आगे बढ़कर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के हाथों से बजट की प्रतियां छीन कर फाड़ दी. पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के हाथ से बजट की प्रति छीनने की कोशिश करने लगे, तब सत्ता पक्ष के पार्षदों ने बीच बचाव किया. हंगामा बढ़ता देख कर सत्ता पक्ष के सभी पार्षदों ने एक स्वर में बजट का अनुमोदन किया. जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कस्बे के विकास के लिए 44 करोड 20 लाख रुपए का बजट पारित किया गया.

सीकर. जिले की खंडेला और रींगस नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. खंडेला नगर पालिका की बैठक में 35 करोड़ 4 लाख 42 हजार का बजट पास हुआ और रींगस नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक में हंगामे के बीच 44 करोड़ 20 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया. रींगस नगर पालिका में बैठक के दौरान हंगामा हुआ. जिसमें पार्षदों के द्वारा बजट की प्रतियां फाड़ना एवं पालिका अध्यक्ष के आसन का घेराव किया गया.

खंडेला और रींगस नगर पालिका की बैठक आयोजित

नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की बजट बैठक की शुरुआत एक दूसरे पार्षद गणों के स्वागत सत्कार से हुई. जैसे ही बोर्ड की बैठक विधिवत रूप से शुरुआत हुई, उस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने अपने खेमे के पार्षदों को अलग से बैठाने की व्यवस्था की मांग करने लगे. जिस पर विपक्ष के सभी 17 पार्षदों ने अपना आसन छोड़कर नगर पालिका अध्यक्ष के आसन के तरफ बढ़े. जिस पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमावत ने बार बार निवेदन किया कि यह बोर्ड की प्रथम मीटिंग है. अगली मीटिंग में आपके कथनानुसार व्यवस्था कर दी जाएगी. इस बात का पक्ष के सभी पार्षदों ने समर्थन किया.

पढ़ें- कोटा में वसुंधरा समर्थकों के ऐलान पर बोले देवनानी, कहा- सब लोग संगठन के हिसाब से चलने वाले हैं

करीब 1 घंटे चली मीटिंग 45 मिनट हंगामे की भेंट चढ़ी रही. वहीं कुछ पार्षदों ने दो कदम आगे बढ़कर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के हाथों से बजट की प्रतियां छीन कर फाड़ दी. पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के हाथ से बजट की प्रति छीनने की कोशिश करने लगे, तब सत्ता पक्ष के पार्षदों ने बीच बचाव किया. हंगामा बढ़ता देख कर सत्ता पक्ष के सभी पार्षदों ने एक स्वर में बजट का अनुमोदन किया. जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कस्बे के विकास के लिए 44 करोड 20 लाख रुपए का बजट पारित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.