सीकर. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा आज शुक्रवार को सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड पहुंचेगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी जयपुर संभाग परिवर्तन यात्रा निर्देशानुसार 11:00 बजे सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड में जाएंगी. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं मधुसूदन भिंडा के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा स्वागत किया जाएगा. यात्रा 12 बजे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर पहुंचेगी जहां स्वागत के साथ ही जनसभा भी आयोजित होगी. यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के 14 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है. भाजपा इस विधानसभा क्षेत्र से केवल एक बार 1993 में विजय हासिल कर पाई. परिवर्तन संकल्प यात्रा दोपहर 2:30 पर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी जहां पर सुभाष महरिया, हरिराम रणवां, दिनेश जोशी के नेतृत्व में जनसभा व स्वागत किया जाएगा. सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी केवल एक ही बार विजय हासिल कर पाई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरा फोकस कर रखा है. शाम को सीकर जिला मुख्यालय पर नई बाईपास से स्कूटर व मोटरसाइकिल के द्वारा रैली निकाली जाएगी.
कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए निकाली जा रही है परिवर्तन यात्रा : सीकर जिले में आज पहुंच रही परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस की विदाई तय है. कांग्रेस के नेता अब अमर्यादित बयान दे रहे हैं.