सीकर. शहर के रोडवेज डिपो तिराहे पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सीकर का रहने वाला अब्दुल अपनी बाइक से मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. रोडवेज डिपो तिराहा पर उसकी बाइक को बस ने टक्कर मार दी. वह रोडवेज के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः कोटा जेके लोन अस्पताल में 5 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक का सर रोडवेज के टायर के नीचे आ गया और पूरी तरह से कुचला गया. बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस का कहना है कि अगर हेलमेट होता तो किसी तरह जान बच सकती थी.
वहीं करौली में गुरुवार को एक महिला को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. दरअसल, महिला अपनी तीन साल की मासूम बेटी के साथ सेल्फी ले रही थी. ऐसे में वह अनियंत्रित होकर पांचना नदी में गिर गई और उसकी बेटी की मौत हो गई.