खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए उपखंड अधिकारी को बताया है कि भूमाफियाओं ने फर्जी एससी एसटी एक्ट के तहत उन पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी भूमाफियाओं के दबाव में आकर बिना जांच किए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- अफवाहः जुलूस में शामिल भीड़ ने बच्चा चोर समझ तीन युवकों को पीटा
बजरंग दल के सह-संयोजक मोनू बजरंगी ने बताया कि काली पहाड़ी पर प्राचीन शिव मंदिर है. जिसकी भूमि पर भूमाफिय अतिक्रमण का प्रयास कर रहे हैं. मन्दिर के पुजारियों ने विरोध किया तो पुजारियों और भूमाफियाओं के बीच विवाद भी हो गया था. जिसको लेकर पुजारियों ने थोई थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था. विवाद को बढ़ता देख विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर की भूमि को बचाने के लिए खड़े हो गए.
पुलिस ने बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सीकर मोनू बजरंगी, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष थोई पवन कुमार टेलर, एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा, बजरंग दल संयोजक थोई भवानी शंकर टेलर, आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश कुमार सैनी और मंदिर के पुजारी के खिलाफ 31 तारीख को एससी एसटी के तहत मामला दर्ज किया था. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने मामला वापस न लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.