सीकर. मध्यप्रदेश के छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर पहुंचे. यहां शास्त्री अपने निजी विमान से तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे और वहां से नवलगढ़ रोड होते हुए डाक बंगला पहुंचे, जहां से उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही शास्त्री के प्राइवेट जेट को तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरने और कहारों की ढाणी में उनके दरबार लगाने की अनुमति दे दी थी.
रोड शो की मिली अनुमति - रोड शो के लिए पहले प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी और कहा गया कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ही कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है. ऐसे में कार्यक्रम के आयोजक डाक बंगला से जयपुर रोड तक उनका रोड शो करवाने को लेकर अड़ गए थे, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों व आयोजकों की बैठक हुई और इस बैठक में रोड शो को हरी झंडी दे दी गई.
इसे भी पढ़ें - Bageshwar Sarkar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दो गुटखा कंपनियों को भेजा 100 करोड़ के मानहानि का नोटिस, जानें क्यों भड़के बागेश्वर सरकार
350 पुलिसकर्मियों ने संभाली व्यवस्था - पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर से लेकर कहारों की ढाणी तक पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहेगा. सीओ सिटी सुरेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान 350 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई भी दिक्कत न हो और आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.
ये है कार्यक्रम - पंडित धीरेंद्र शास्त्री तारपुरा हवाई पट्टी से रोड शो के लिए सीधे डाक बंगला आए. रोड शो डाक बंगला से कल्याण सर्किल, पुलिस लाइन और बजरंग कांटा होते हुए उद्योग नगर तिराहे पहुंचा. उसके बाद लोहिया रिसोर्ट में रुककर फिर कहारों की ढाणी स्थित दरबार स्थल पहुंचे, जहां करीब उनका दो घंटे दरबार लगेगा.