दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी नगर पालिका के अधीन आने वाले फ्रंटलाइन के सफाई कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मी पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया पर आरोप लगा रहे हैं कि 4 महीने से उन्हें उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इसलिए उन्होंने नगर की सफाई नहीं करने का निर्णय करते हड़ताल कर दी.
वहीं पालिकाध्यक्ष मुंडोतिया का कहना है कि सफाईकर्मियों का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है. सिर्फ एक माह का भुगतान अभी बाकी है, वह भी जल्दी कर दिया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चंदेलिया का कहना है कि सफाई मजदूरों की भुगतान के लिए मैंने अभिशंषा कर दी है, लेकिन पालिकाध्यक्ष के पास फाइल पेंडिंग पड़ी है. जैसे ही पालिकाध्यक्ष के हस्ताक्षर होंगे सफाई कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना काल में सफाई कर्मी दिन रात कस्बे की सफाई के काम में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाले मृतकों का अंतिम संस्कार, नगर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव और नगर की सफाई कर स्वच्छता रखने वाले फ्रंटलाइन वर्कर का इस कोरोना काल में भुगतान नहीं होना खेद की बात है. इन फ्रंटलाइन वर्करों के भुगतान को लेकर अधिकारियों से लेकर पालिका अध्यक्ष ने एक दूसरे पर आरोप थोपकर अपना पल्ला झाड़ लिया.