सीकर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. 8 साल बाद आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 जनवरी को हुआ था, जो रविवार को संपन्न हो गया. वहीं, इसका आयोजन सीकर के जिला खेल स्टेडियम में किया गया. वहीं, इस समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर, रणजी प्लेयर राजेश विश्नोई, विधायक राजेंद्र पारीक, सभापति जीवण खां, एमडी एनएस निर्वाण मौजूद रहे.
चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी प्रदान की. प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता सीकर जिला रहा. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि 2014 के बाद डिस्कॉम के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन सीकर में किया गया. 2023 की इस खेल-कूद प्रतियोगिता मे अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधिकार में आने वाले 11 जिलों के कुल 600 खिलाड़ी भाग लिया. महिला खिलाडियों के लिए इस टूर्नामेंट में अलग से मैच का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, क्रिकेट (टेनिस बॉल), बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कैरम, शतरंज, एथलेटिक्स ऊंची कूद, लंबीकूद, तस्तरी फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ 100/200/400 मीटर समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें - Rajiv Gandhi Shahri Olympic 2023: 26 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले, खेलेंगे हर उम्र के खिलाड़ी
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पारीक ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां सरकारी कर्मचारीयों के लिए ओपीएस लागू कर दी गई है. बिजली निगम के कर्मचारियों के लिए भी मुख्यमंत्री से ओपीएस की मांग करुंगा. एमडी निर्वाण ने बताया कि अगली बार टूर्नामेंट नागौर में आयोजित होगा. 4 दिवसीय प्रतियोगिता में खो-खो में राजसमंद, वालीबाल व कब्बड्डी में सीकर, बैडमिंटन पुरुष में सीकर व महिला में भीलवाड़ा, टेबल टेनिस के पुरुष में डूंगरपुर व महिला में नागौर, क्रिकेट में सीकर, कैरम पुरुष में भीलवाड़ा व महिला में अजमेर, शतरंज पुरुष व महिला में कारपोरेट अजमेर, ऊंची कूद में पुरुष व महिला में सीकर, 100 मीटर दौड़ में पुरुष में नागौर व महिला में अजमेर विजेता रहा. इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में पुरुष में सीकर व महिला में अजमेर, 400 मीटर दौड़ में पुरुष में प्रतापगढ़ व महिला में अजमेर, लान्ग जंप में पुरुष में सीकर व महिला में अजमेर, डिस्कस थ्रो के पुरुष में सीकर व महिला में नागौर, शाट पुट के पुरुष में नागौर व महिला में सीकर विजेता रहा.