ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला कस्बे की विवादित सम्पत्ति पर प्रशासन ने जड़ा ताला, चतु: संप्रदाय आक्रोशित - गौशाला की संम्पति

सीकर के खंडेला कस्बे की एक विवादित सम्पत्ति का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. इसके तहत शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई सम्पत्ति पर ताला जड़ दिया, जिससे आक्रोशित चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने चेतावनी दी है कि सोमवार की सुबह तक ताला नहीं खोला गया तो वे आंदोलन करेंगे.

Sikar news, सीकर की खबर
विवादित सम्पत्ति पर प्रशासन ने जड़ा ताला
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:03 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे की पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आने लगा है. इस विवाद के तहत प्रशासन की ओर से शनिवार को दो मंजिला हवेली शांति निकेतन को सीज करने की कार्रवाई की गई थी.

विवादित सम्पत्ति पर प्रशासन ने जड़ा ताला

थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए सीज करने की कार्रवाई की गई थी. प्रशासन की इस कार्रवाई से चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने रोष जताया है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक मन्दिर का ताला खोल दे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- दिल्ली के लोगों ने टुकड़े-टुकड़े गैंग को नहीं राष्ट्रवाद को वोट किया है, भाजपा सरकार बनाएगी: सतीश पूनिया

महाराज ने बताया कि यह शांति निकेतन भवन बाबा विशंभर दास शेष भगवान की गौशाला की संम्पति है. किसी भी प्रकार के आदेशों की सूचना हमें नहीं थी, प्रशासन ने अंधविश्वास में रखकर ताला जड़ दिया है. इस मंजिल में मन्दिर भी स्थित है, जिसकी दो दिन से पूजा नहीं हो रही है. ऐसा देश में कही पर नहीं हुआ है कि मंदिर में ताला लगाया गया हो. महाराज ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से सोमवार की सुबह 10 बजे तक मंदिर को नहीं खोला जाता है तो प्रशासन को हमें समझाना आता है. प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है कि मंदिर में ताला जड़ दे. इसके लिए सोमवार को दोपहर दो बजे चारोडाधाम पर बैठक रखी गई है, जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

पढ़ें- शेखावाटी के पर्यटन सर्किट का प्रस्ताव तैयार, पानी के लिए 300 करोड़ की DPR : गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा कि प्रशासन के मंदिर को सीज कर दिया है, जो कि गलत है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जनता को ठेस पहुंची है. मंदिर के पुजारी को भी वहां से जबरदस्ती हटाया गया है. पहले भी इस मामले को लेकर जनता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा था. सोमवार की सुबह तक यदि मंदिर नहीं खोला जाता है तो सर्वसमाज के लोग एकत्रित होंगे, जहां दो बजे चारोडाधाम में बैठक रखी गयी है, जिसमे आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे की पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आने लगा है. इस विवाद के तहत प्रशासन की ओर से शनिवार को दो मंजिला हवेली शांति निकेतन को सीज करने की कार्रवाई की गई थी.

विवादित सम्पत्ति पर प्रशासन ने जड़ा ताला

थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए सीज करने की कार्रवाई की गई थी. प्रशासन की इस कार्रवाई से चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने रोष जताया है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक मन्दिर का ताला खोल दे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- दिल्ली के लोगों ने टुकड़े-टुकड़े गैंग को नहीं राष्ट्रवाद को वोट किया है, भाजपा सरकार बनाएगी: सतीश पूनिया

महाराज ने बताया कि यह शांति निकेतन भवन बाबा विशंभर दास शेष भगवान की गौशाला की संम्पति है. किसी भी प्रकार के आदेशों की सूचना हमें नहीं थी, प्रशासन ने अंधविश्वास में रखकर ताला जड़ दिया है. इस मंजिल में मन्दिर भी स्थित है, जिसकी दो दिन से पूजा नहीं हो रही है. ऐसा देश में कही पर नहीं हुआ है कि मंदिर में ताला लगाया गया हो. महाराज ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से सोमवार की सुबह 10 बजे तक मंदिर को नहीं खोला जाता है तो प्रशासन को हमें समझाना आता है. प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है कि मंदिर में ताला जड़ दे. इसके लिए सोमवार को दोपहर दो बजे चारोडाधाम पर बैठक रखी गई है, जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

पढ़ें- शेखावाटी के पर्यटन सर्किट का प्रस्ताव तैयार, पानी के लिए 300 करोड़ की DPR : गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा कि प्रशासन के मंदिर को सीज कर दिया है, जो कि गलत है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जनता को ठेस पहुंची है. मंदिर के पुजारी को भी वहां से जबरदस्ती हटाया गया है. पहले भी इस मामले को लेकर जनता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा था. सोमवार की सुबह तक यदि मंदिर नहीं खोला जाता है तो सर्वसमाज के लोग एकत्रित होंगे, जहां दो बजे चारोडाधाम में बैठक रखी गयी है, जिसमे आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Intro:खंडेला( सीकर)
पुलिस चौकी के सामने स्थित विवादित संपत्ति कुर्क करने का मामला

मंदिर सहित विवादित संपत्ति को किया गया था कुर्क

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास जी महाराज ने आंदोलन की दी चेतावनी

कल सुबह 10 बजे तक मंदिर के दरवाजे नहीं खोलने पर आश्रम में दोपहर दो बजे बैठक कर तैयार की जाएगी आगे की रुपरेखा

साधु संत सहित कस्बे वासियों भी होंगे आंदोलन में शामिल

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने किया था कल विवादित संपत्ति को कुर्कBody:खंडेला (सीकर)-कस्बे की पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित सम्पति का विवाद फीर से सुर्खियों में आ गया। शनिवार को दो मंजिला हवेली शांतिनिकेतन को सीज की कार्रवाई प्रशासन द्वारा कि गई थी। थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए सीज करने की कार्यवाही की थीं। प्रशासन की इस कार्यवाही से चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने रोष जताया है साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि कल सुबह 10 बजे तक मन्दिर का ताला खोल देवे नही तो आंदोलन किया जएगा। महाराज ने बताया कि यह शांति निकेतन भवन बाबा विशंभर दास शेष भगवान गोशाला की संम्पति है। किसी भी प्रकार के आदेशों की सूचना हमे नहीं थी प्रशासन ने अंधविश्वास में रखकर ताला जड़ दिया है। मंजिल में मन्दिर स्थित है। जिसकी दो दिन से पूजा नहीं हो रही है। ऐसा देश मे कहि पर नहीं हुआ है कि मंदिर के ताला लगाया गया हो। प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह 10 बजे तक मन्दिर को नही खोला जाता है तो प्रशासन को हमे समझाना आता है। प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है मन्दिर में ताला जड़ दे। कल दोपहर दो बजे चारोडाधाम पर बैठक रखी गई है जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा प्रशासन के मंदिर को सीज कर दिया है जो गलत है। प्रशासन की इस कार्यवाही से जनता को ठेस पहुँची है। मन्दिर पुजारी को भी जबरदस्त वहाँ से हटाया गया है। पहले भी इस मामले को लेकर जनता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा था। कल सुबह तक यदि मन्दिर नहीं खोला जाता है तो सर्वसमाज के लोग एकत्रित होंगे कल दोपहर दो बजे चारोडाधाम में बैठक रखी गयी है जिसमे आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बाईट-दिनेशदास जी महाराज चतु: संप्रदाय अध्यक्ष
बाईट-सुभाष मील प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य एवं युवा कोंग्रेस जिलाध्यक्षConclusion:खंडेला( सीकर)
पुलिस चौकी के सामने स्थित विवादित संपत्ति कुर्क करने का मामला

मंदिर सहित विवादित संपत्ति को किया गया था कुर्क

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास जी महाराज ने आंदोलन की दी चेतावनी

कल सुबह 10 बजे तक मंदिर के दरवाजे नहीं खोलने पर आश्रम में दोपहर दो बजे बैठक कर तैयार की जाएगी आगे की रुपरेखा

साधु संत सहित कस्बे वासियों भी होंगे आंदोलन में शामिल

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने किया था कल विवादित संपत्ति को कुर्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.