ETV Bharat / state

सीकरः कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, अधिकारियों को बचाव के दिशा निर्देश

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:47 PM IST

सीकर के श्रीमाधोपुर में प्रशासन ने सोमवार को एक मिटिंग बुलाई. इस दौरान मिटिंग में अधिकारी-कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

Administration alert Corona virus, कोरोना लेकर प्रशासन सतर्क
अधिकारियों को कोरोना बचाव के दिशा-निर्देश

श्रीमाधोपुर (सीकर). क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को उपखण्ड कार्यालय और पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की अध्यक्षता में एक मिटिंग आयोजित की गई. इस मिटिंग में अधिकारी-कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

अधिकारियों को कोरोना बचाव के दिशा-निर्देश

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने कहा कि सभी देशों में इसे महामारी के तोर पर देखा जा रहा है. उन्होनें कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए उनके बचाव और रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से बचने का आग्रह भी किया.

सैनी ने कहा कि यह साधारण वायरस है. इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. बचाव ही इसका उपाय है. आपके आस-पास कोई दूसरे देश से आए हुए व्यक्ति है तो उनसे दूरी बनाए रखे और इसकी सूचना प्रशासन को दें. ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, एक दूसरे से मिलते समय हाथ न मिलाकर हाथ जोड़कर अभिवादन करें, छींकते, खांसते समय मुंह पर टीसु पेपर या रूमाल रखे.

पढ़ेंः MP-गुजरात के बाद अब राजस्थान कांग्रेस को भी करनी पड़ सकती है बाड़ेबंदी

उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कहा कि सोशल मिडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबर आए, तो पहले प्रशासन को अवगत कराए और ऐसी पोस्ट किसी भी दूसरे ग्रुप में न डाले. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. गुप्ता ने तेज बुखार होने, लगातार खांसी चलने, नाक से पानी आना, छींके आने जैसे लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सा परमर्श ले. मिटिंग में तहसीलदार महिपाल सिंह, ईओ नगर पालिका रजत जैन, विकास अधिकारी सम्पत कुमार सैनी समेत उपखण्ड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण, जन प्रतिनिधी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

श्रीमाधोपुर (सीकर). क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को उपखण्ड कार्यालय और पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की अध्यक्षता में एक मिटिंग आयोजित की गई. इस मिटिंग में अधिकारी-कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

अधिकारियों को कोरोना बचाव के दिशा-निर्देश

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने कहा कि सभी देशों में इसे महामारी के तोर पर देखा जा रहा है. उन्होनें कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए उनके बचाव और रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से बचने का आग्रह भी किया.

सैनी ने कहा कि यह साधारण वायरस है. इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. बचाव ही इसका उपाय है. आपके आस-पास कोई दूसरे देश से आए हुए व्यक्ति है तो उनसे दूरी बनाए रखे और इसकी सूचना प्रशासन को दें. ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, एक दूसरे से मिलते समय हाथ न मिलाकर हाथ जोड़कर अभिवादन करें, छींकते, खांसते समय मुंह पर टीसु पेपर या रूमाल रखे.

पढ़ेंः MP-गुजरात के बाद अब राजस्थान कांग्रेस को भी करनी पड़ सकती है बाड़ेबंदी

उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कहा कि सोशल मिडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबर आए, तो पहले प्रशासन को अवगत कराए और ऐसी पोस्ट किसी भी दूसरे ग्रुप में न डाले. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. गुप्ता ने तेज बुखार होने, लगातार खांसी चलने, नाक से पानी आना, छींके आने जैसे लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सा परमर्श ले. मिटिंग में तहसीलदार महिपाल सिंह, ईओ नगर पालिका रजत जैन, विकास अधिकारी सम्पत कुमार सैनी समेत उपखण्ड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण, जन प्रतिनिधी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.