सीकर. जिले के एक अस्पताल में युवती के साथ ईसीजी करने के बहाने दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...
पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने तबियत खराब होने पर फतेहपुर स्थित अस्पताल में इलाज कराने के लिए आई थी. यहां पर ईसीजी करने के बहाने अस्पताल के कर्मचारी ने दुराचार का प्रयास किया तो युवती ने बाहर खड़े परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया.
इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बलोद बड़ी निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
वहीं, ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेन्ट एसोसिएशन की ओर से उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मांग की गई फतेहपुर हॉस्पिटल में जिस नर्सिंग कर्मचारी पर दुराचार का मुकदमा लगाया गया उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.